Ravindra Jadega: रवींद्र जडेजा के पिता ने बहू रविबा पर लगायें गंभीर आरोप, कहा- मेरा उन दोनों से मेरा कोई संबंध नही!
स्टारऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा पारिवारिक विवाद में घिरते नजर आ रहे है। जडेजा के पिता का एक बयान सामने आया है जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि उनके परिवार में सब कुछ ठीक नही चल रहा है। अनिरुद्ध सिंह जडेजा ने अपनी बहू और बीजेपी से विधायक रिवाबा पर भी बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि वो हम लोगों से कोई रिश्ता नही रखना चाहती है, उसे सिर्फ पैसों से मतलब है।
Ravindra Jadega: भारतीय टीम के स्टारऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा पारिवारिक विवाद में घिरते नजर आ रहे है। जडेजा के पिता का एक बयान सामने आया है जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि उनके परिवार में सब कुछ ठीक नही चल रहा है। पिता अनिरुद्ध सिंह जडेजा ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने पारिवारिक रिश्तों की चर्चा की और कहा है कि रविंद्र जडेजा अपनी बीवी के इशारे पर चल रहा है और उसे अब हम लोगों की जरूरत नहीं है। इसीलिए वह अपने बेटे बहु से अलग रहते हैं और पत्नी की पेंशन से ही अपना घर परिवार चलाने की कोशिश करते हैं।
जडेजा के पिता ने बहू रिवाबा पर लगाया गंभीर आरोप
अनिरुद्ध सिंह जडेजा ने अपनी बहू और बीजेपी से विधायक रिवाबा (BJP MLA Rivaba) पर भी बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि वो हम लोगों से कोई रिश्ता नही रखना चाहती है, उसे सिर्फ पैसों से मतलब है। सिंह ने आगे कहा कि उन्होंने पांच साल से अपनी पोती के चेहरा नही देखा है।वह जामनगर के एक फ्लैट में अकेले रहते हैं. इस फ्लैट में आज भी रविंद्र जडेजा के नाम का एक कमरा है, जिसमें वह शादी के पहले रहा करता था.आज भी वहां पर उसके कुछ कपड़े और मैच में जीती गई ट्राफियां रखी हुई हैं, जिनको देखकर अपना दिल बहलाने की कोशिश करते हैं। बहु-बेटे दोनों से मिले हुए कई दिन हो गए। ना ही वह उऩ्हें बुलाते हैं और ना ही वह जाते हैं।
जडेजा के पिता ने मीडिया से की बातचीत
अनिरुद्ध सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि “मैं आपको सच बताऊं, मेरा रवि या उसकी पत्नी रीवाबा से किसी तरह का संबंध नहीं है। रवि की शादी के दो-तीन महीने बाद ही विवाद होने लगा था। फिलहाल मैं जामनगर में अकेला रहता हूं। पता नहीं उसकी पत्नी ने उस पर क्या जादू कर दिया है। वो मेरा बेटा है, दिल जलकर राख हो जाता है। उसकी शादी न की होती तो अच्छा होता। उसे क्रिकेटर न बनाता तो अच्छा होता। हम इस हाल में नहीं होते।”
मां के कहने पर बने क्रिकेटर
रविन्द्र जडेजा के पिता ने कहा कि वो उन्हें आर्मी अफसर बनाना कहते थे लेकिन मां के कहने पर उसे क्रिकेटर बनाने का फैसला किया। साथ ही ये भी बताया कि रविन्द्र के कैरियर बनाने में उनकी बहन नयनाबा ने भी बहुत योगदान दिया वो उसकी हर एक छोटी बड़ी जरूरतों का ख्याल रखती थी। इसके अलावा अपना जिक्र करते हुए कहा कि बेटे को क्रिकेटर बनने के लिए चौकीदारी भी करनी पड़ी।
Let's ignore what's said in scripted interviews