Rajendra Nagar coaching accident : जांच रिपोर्ट आते ही होगी दोषियों पर कार्रवाई, कोचिंग सेंटर ने किया था नाले पर अतिक्रमण - आतिशी
दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी और दिल्ली नगर निगम की मेयर शैली ओबेरॉय ने ओल्ड राजेंद्र नगर के कोचिंग सेंटर में हुए हादसे पर कई अहम जानकारी साझा करते हुए बताया कि अनियमितता बरतने वाले कोचिंग सेंटर के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और जांच रिपोर्ट आते ही दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Rajendra Nagar coaching accident : दिल्ली सरकार की मंत्री (Delhi government ministers) आतिशी और दिल्ली नगर निगम की मेयर शैली ओबेरॉय ने ओल्ड राजेंद्र नगर के कोचिंग सेंटर (Rajendra Nagar coaching) में हुए हादसे पर कई अहम जानकारी साझा करते हुए बताया कि अनियमितता बरतने वाले कोचिंग सेंटर के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और जांच रिपोर्ट आते ही दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दिल्ली (Delhi Municipal Corporation Mayor) की मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा, "हम छात्रों की मांगों को सुनेंगे, हम (Shaili Oberoi) जल्द ही उनके साथ बैठक करेंगे और उसके बाद हम उनकी मांगों को लेकर नियम बनाएंगे जिसे दिल्ली सरकार पास करेगी और एमसीडी के हर विभाग में इसे लागू किया जाएगा।"
MCD ने अपनी शुरूआती रिपोर्ट पेश की
आतिशी (Delhi government minister) ने कहा, ''अंतरिम जांच रिपोर्ट आ गई है और एमसीडी की ओर से प्रारंभिक रिपोर्ट भी पेश कर दी गई है। कोचिंग सेंटर (Rao Coaching Center Delhi) की घटना को लेकर 2 प्रमुख बातें जो सामने आईं, वो ये थीं कि उस इलाके में जलभराव का कारण नाला है। वहां के सभी कोचिंग सेंटरों ने इस पर अतिक्रमण कर लिया था, जिसके कारण पानी नाले में नहीं जा रहा था। दूसरी बात यह है कि जिस तरह से कोचिंग सेंटर बेसमेंट में कक्षाएं चला रहे थे और लाइब्रेरी स्थापित की गई थी, वह 100 प्रतिशत अवैध था।"
नाले के ऊपर किया है निर्माण
आतिशी ने बताया कि जो जूनियर इंजीनियर वहां नाले के लिए जिम्मेदार था और यह सुनिश्चित करने के लिए कि कोई अतिक्रमण नहीं है, उस जूनियर इंजीनियर को एमसीडी से स्थायी रूप से बर्खास्त कर दिया गया है। साथ ही सहायक इंजीनियर को निलंबित कर दिया गया है। 6 दिन में मजिस्ट्रेट रिपोर्ट आएगी और जो भी जिम्मेदार होंगे, उन्हें एमसीडी से बर्खास्त कर दिया जाएगा। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एमसीडी ने कोचिंग सेंटरों पर चलाया बुलडोजर
जिन कोचिंग सेंटरों (Delhi coaching accident) ने नालों पर कब्जा कर रखा था, उन अवैध कब्जों पर बुलडोजर चला दिया गया है। जो कोचिंग सेंटर बेसमेंट में क्लास चला रहे थे और लाइब्रेरी बना रहे थे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है पिछले 3 दिनों से एमसीडी के अधिकारी लगातार कोचिंग सेंटर की जांच कर रहे हैं और लापरवाही और गड़बड़ी पाए जाने पर उन्हें सील किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें..