UP Transfers: यूपी में अधिकारियों के ट्रांसफर की प्रक्रिया जारी, अब 15 जिलों के जेल अधीक्षक बदले गए

लोकसभा चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश सरकार तेजी से अधिकारियों के तबादले कर रही है। इसी कड़ी में योगी सरकार ने अब लखनऊ समेत 15 जिलों के जेल अधीक्षकों का तबादला कर दिया है

UP Transfers: यूपी में अधिकारियों के ट्रांसफर की प्रक्रिया जारी, अब 15 जिलों के जेल अधीक्षक बदले गए

UP Transfers: लोकसभा चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश सरकार (Government of Uttar Pradesh) तेजी से अधिकारियों के तबादले कर रही है। इसी कड़ी में योगी सरकार (Yogi Government) ने अब लखनऊ समेत 15 जिलों के जेल अधीक्षकों का तबादला कर दिया है। लखनऊ के सीनियर सुपरिटेंडेंट आशीष तिवारी (Ashish Tiwari) को सेंट्रल जेल फतेहगढ़ का सीनियर जेल अधीक्षक बनाया गया है। उनके स्थान पर अब बृजेंद्र सिंह (Brijendra Singh) को लखनऊ जिला जेल का अधीक्षक बनाया गया है। वहीं, अमिता दुबे (Amita Dubey) सहारनपुर की जेल सुपरिंटेंडेंट बनाई गई हैं। मोहम्मद अकरम (Mohammad Akram) को ज्ञानपुर भदोही का जेल अधीक्षक बनाया गया है। 

डॉ. विनय कुमार जौनपुर के जेल अधीक्षक नियुक्त किये गए  

पीके त्रिपाठी (PK Tripathi) फतेहपुर के जेल अधीक्षक और वीरेश राज शर्मा (Viresh Raj Sharma) मेरठ के जेल अधीक्षक बने हैं। डॉ. विनय कुमार जौनपुर के जेल अधीक्षक और आलोक सिंह बांदा के जेल अधीक्षक नियुक्त किये गए हैं। वहीं, शशिकांत मिश्रा अंबेडकर नगर और अंशुमन मथुरा के जेल अधीक्षक बनाए गए हैं।

गौतम बुद्धनगर नोएडा के जेल अधीक्षक बनाए गए बृजेश कुमार

बृजेश कुमार को गौतम बुद्धनगर नोएडा का जेल अधीक्षक बनाया गया है। अरुण प्रताप सिंह गाजीपुर के जेल अधीक्षक और सीताराम गाजियाबाद के जेल अधीक्षक बनाए गए हैं। वहीं अभिषेक चौधरी मुजफ्फरनगर के जेल अधीक्षक नियुक्त किये गए हैं। वहीं, सत्य प्रकाश को सहारनपुर का जिला अधीक्षक बनाया गया है।

इससे पहले योगी सरकार ने 26 जून को 8 आईपीएस और 12 आईएएस अधिकारियों के तबादले किये थे। वहीं इससे पहले 21 जून की रात योगी सरकार ने 16 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर कर दिये थे। 

इस खबर को भी पढ़े- https://dailyline.in/UP-IPSIAS-Transfer-8-IPS-and-12-IAS-officers-transferred-in-UP-see-full-list

इस खबर को भी पढ़े- https://dailyline.in/UP-Transfers-News-Big-administrative-reshuffle-in-UP-Yogi-government-transferred-16-IPS-officers