Prime Minister Modi: प्रधानमंत्री मोदी की मंत्रियों को सलाह, भारत बनाम इंडिया पर बेवजह बोलने से बचें और सनातन धर्म पर सख्ती से दें जवाब
Prime Minister Modi:प्रधानमंत्री मोदी ने की केंद्रीय मंत्रिपरिषद के साथ बैठक, पीएम मोदी ने जी-20 शिखर सम्मेलन सम्मेलन के दौरान भी मंत्रियों को वीवीआईपी कल्चर से बचने की सलाह देते हुए बस पूल का इस्तेमाल करने और बे वजह बयानबाजी से बचने को कहा।
Prime Minister Modi: जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) को लेकर बुलाई गई केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी मंत्रियों को जी-20 इंडिया ऐप डाउनलोड करने, भारत बनाम इंडिया पर बोलने से बचने और उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए बयान का सही तरीके और सख्ती से जवाब देने की सलाह दी है।
ऐप किया लॉन्च
जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर भारत सरकार के विदेश मंत्रालय (foreign Ministry) ने जी20 समिट से पहले विशेषतौर पर एक ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप को कई भाषाओं में एक्सेस किया जा सकता है। बुधवार को केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता करते समय प्रधानमंत्री मोदी ने सभी मंत्रियों को यह मोबाइल ऐप डाउनलोड करने की सलाह दी है। इस ऐप के जरिए मंत्रियों को विदेशी प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करने में मदद मिलेगी। भारत के पास जब तक जी-20 की अध्यक्षता रहेगी, यह ऐप तब तक कार्य करेगा।
बैठक में क्या हुआ?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंत्रिपरिषद के साथ हुई बैठक में जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर एक प्रेजेंटेशन भी दिया गया। बताया जा रहा है कि, मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी मंत्रियों को जी-20 शिखर सम्मेलन के संदर्भ में भारत बनाम इंडिया की बहस को लेकर बयानबाजी से बचने की भी सलाह दी है।
स्टालिन द्वारा सनातन धर्म पर दिए गए बयान का सही तरीके से दें जवाब
प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने अपने मंत्रियों को उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म पर दिए गए बयान का सही तरीके से और सख्ती से जवाब देने को कहा है। मतलब साफ है कि भाजपा तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (Chief Minister MK Stalin) के बेटे और राज्य सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन (Udayanidhi Stalin) के बयान को एक बड़ा और राष्ट्रव्यापी मुद्दा बनाने जा रही है।
VVIP कल्चर से दूर रहें मंत्री
इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान भी मंत्रियों को वीवीआईपी कल्चर से बचने की सलाह देते हुए बस पूल का इस्तेमाल करने को कहा। उन्होंने राष्ट्रपति द्वारा 9 सितंबर को आयोजित किए गए रात्रिभोज में हिस्सा लेने वाले मंत्रियों को पहले संसद भवन पहुंचने और वहां से बस में बैठकर वेन्यू तक जाने की सलाह दी है।