Rahul Gandhi: आज रायबरेली के दौरे पर राहुल गांधी, पीड़ित परिवार से करेंगे मुलाकात

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी मंगलवार (20 अगस्त) को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दौरे पर हैं। राहुल गांधी रायबरेली के नसीराबाद क्षेत्र के पिछवरिया स्थित गांव में अर्जुन पासी के परिजनों से मुलाकात करेंगे।

Rahul Gandhi: आज रायबरेली के दौरे पर राहुल गांधी, पीड़ित परिवार से करेंगे मुलाकात

Rahul Gandhi: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली (Rae Bareli) से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मंगलवार (20 अगस्त) को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दौरे पर हैं। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) रायबरेली के नसीराबाद क्षेत्र के पिछवरिया स्थित गांव में अर्जुन पासी के परिजनों से मुलाकात करेंगे।  

पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे राहुल गांधी

कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पंकज त्रिपाठी (Congress District President Pankaj Tripathi) ने राहुल गांधी के दौरे को लेकर जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि रायबरेली के सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। वह यहां पिछवरिया के एक गांव में अर्जुन पासी के परिजनों से मुलाकात करेंगे। वहीं, कांग्रेस के प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने बताया कि राहुल गांधी एयरपोर्ट से सीधे कार से पिछवरिया के लिए रवाना होंगे। यहां पर पिछले दिनों एक दलित युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के परिजनों से राहुल गांधी आज मुलाकात करेंगे। 

5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

बता दें कि पीड़ित दलित परिवार को न्याय दिलाने के लिए ग्रामीणों ने कई बार प्रदर्शन किया था। हत्या के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी न होने के कारण स्थानीय लोगों में नाराजगी है। मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर (FIR) दर्ज कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

राहुल का रायबरेली का यह तीसरा दौरा

वहीं, कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी के दौरे के बाद रायबरेली की सियासत भी गरमाएगी। रायबरेली से सांसद चुने जाने के बाद राहुल का अपने संसदीय क्षेत्र का यह तीसरा दौरा है। इसके पहले वह अपने परिवार के साथ 11 जून को रायबरेली धन्यवाद देने पहुंचे थे। उसके बाद नौ जुलाई को राहुल ने रायबरेली में कीर्ति चक्र (Kirti Chakra) से सम्मानित कैप्टन अंशुमान सिंह (Captain Anshuman Singh) के माता-पिता से मुलाकात की थी। 

चंद्रशेखर आजाद ने की 50 लाख का मुआवजा देने की मांग

राजनीतिक जानकारों के मुताबिक, अर्जुन की हत्या का मामला सवर्ण बनाम दलित हो गया है। भीम आर्मी प्रमुख और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद (Nagina MP Chandrashekhar Azad) ने पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा दिए जाने की मांग उठाई थी। 18 अगस्त को अमेठी के सांसद किशोरी लाल शर्मा की अगुवाई में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल अर्जुन पासी के घर पहुंचा था। कांग्रेस सांसद ने परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और घटना की जानकारी ली। शर्मा ने रिपोर्ट राहुल गांधी को दी थी।

सपा के प्रतिनिधिमंडल ने भी परिवार से की मुलाकात

इसके पहले सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (National President Akhilesh Yadav) ने मोहनलालगंज से सांसद आरके चौधरी की अगुवाई में 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल अर्जुन पासी के घर भेजा था। नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद (Nagina MP Chandrashekhar Azad) ने भी अपना एक प्रतिनिधिमंडल पीड़ित के घर भेजा था। नेताओं ने परिवार की वीडियो कॉल पर चंद्रशेखर से बात भी करवाई थी।