Akhilesh attack on BJP: BJP नेता बन गए हैं भूमाफिया, खाली जमीनों पर कर रहे हैं कब्जा- अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि "प्रदेश में जहां भी खाली जमीन है, वहां पर भाजपा के लोग कब्जा कर रहे हैं। आजकल बीजेपी वाले भू-माफिया हो गए हैं।"
Akhilesh attack on BJP: गुरुवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव (SP National President) ने लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पर पार्टी के सभी विधानसभा अध्यक्षों के साथ बैठक की। बैठक में अखिलेश ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियाों पर चर्चा की। बीते चार दिनों में समाजवादी पार्टी की की यह चौथी बैठक है।
"बीजेपी वाले भू-माफिया हो गए हैं।"
बैठक में मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (BJP leader) पर निशाना साधते हुए कहा कि "प्रदेश में जहां भी खाली जमीन है, वहां पर भाजपा के लोग कब्जा कर रहे हैं। आजकल बीजेपी वाले भू-माफिया हो गए हैं।"
स्वामी प्रसाद के हिंदू विरोधी बयान पर बोले अखिलेश
स्वामी प्रसाद मौर्य (SP leader Swami Prasad Maurya) के हिंदू विरोधी बयान को लेकर सवाल किए जाने पर अखिलेश यादव ने कहा कि पहले उनके बयान को ध्यान से सुनिए फिर सवाल करिए। बतादें कि स्वाी प्रसाद ने अपने एक कहा था, जिस समय अयोध्या में राम मंदिर (Ayodhya Ram Temple) पर घटना घटी थी, वहां पर बिना किसी न्यायपालिका या प्रशासनिक के आदेश के बड़े पैमाने पर अराजतक तत्वों ने तोड़फोड़ की थी। स्वामी प्रसाद ने आगे कहा, तत्कालीन सरकार ने संविधान और कानून की रक्षा के लिए, अमन-चैन कायम करने के लिये गोली चलवाई थी. वो सरकार का अपना कर्तव्य था और सरकार ने अपना कर्तव्य निभाया था।
INDIA गठबंधन में सीट के बंटवारे पर बोले अखिलेश
अखिलेश यादव ने INDIA की गठबंधन में सीट के बंटवारे (Seat Sharing In INDIA Alliance) को लेकर सवाल किए जाने पर कहा कि सीटों के बटवारे पर जल्द ही फैसला हो जाएगा अभी तक जो बातचीत हुई है वह बहुत ही पॉजिटिव बातचीत हुई है, जल्दी हम सभी लोग सीट बंटवारे को लेकर फैसला कर लेंगे। अखिलेश यादव ने अभी कहा रायबरेली और अमेठी के लिए क्या फैसला होगा यह भी आने वाले समय में सबके सामने रिजल्ट रहेगा।