Preeti zenta birthday: करियर के पीक पर प्रीती जिंटा ने क्यों छोड़ा बॉलीवुड, इंटरव्यू में किया था खुलासा!
बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा आज 49 साल की हो गई है। प्रीती ने चारों खान शाहरुख, सलमान , आमिर, और सैफ के साथ साथ , ऋतिक रोशन, बॉबी देओल, अक्षय कुमार और सनी देओल समेत बॉलीवुड के कई दिग्गज एक्टर्स के साथ काम किया। ये एक्ट्रेस भले ही आज फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं लेकिन वो अपनी खूबसूरती के दम पर आज भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं।
Preeti zenta birthday: बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस जिसकी मुस्कान पर हर कोई अपना दिल हार बैठता, उनकी एक्टिंग और लुक्स के लोग दीवाना हुआ करते है। वो भूरी आंखे और गालों पर पड़ता डिंपल हर किसी को मदहोश कर देता है। जी हां, हम बात कर रहे है बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा (dimple girl preity zinta) की जो आज 49 साल की हो गई है। हिमाचल प्रदेश में पली-बढ़ीं प्रीति जिंटा ने शिमला के कॉन्वेंट ऑफ जीजस मेरी एंड बोर्डिंग स्कूल (Convent of Jesus Mary and Boarding School, Shimla) से पढ़ाई की है। इसके बाद एक्ट्रेस ने इंग्लिश ऑनर्स किया और फिर साइकॉलजी में पोस्ट ग्रेजुएशन किया।
बाई लक मिली इंडस्ट्री में एंट्री
वहीं बॉलीवुड में करियर बनाने का फैसला उन्हें 'बाई लक' मिला था। एक शो में प्रीति ने खुलासा किया था कि एक सिक्का उछालकर उन्होंने तय किया था कि अगर हेड्स आया तो वो फिल्मों में काम करेंगी और टेल आया तो नहीं करेंगी, प्रीती ने सिक्का उछाला तो हेड्स आया और यही से उन्होंने इंडस्ट्री में एंट्री लेने का फैसला किया।
चारों खानों संग कर चुकी है काम
प्रीती ने चारों खान शाहरुख, सलमान , आमिर, और सैफ के साथ साथ , ऋतिक रोशन, बॉबी देओल, अक्षय कुमार और सनी देओल समेत बॉलीवुड के कई दिग्गज एक्टर्स के साथ काम किया। ये एक्ट्रेस भले ही आज फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं लेकिन वो अपनी खूबसूरती के दम पर आज भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं। प्रीति जिंटा ने साल 1998 में मणिरत्नम की फिल्म ''दिल से'' से डेब्यू किया था। इस फिल्म में वो शाहरुख खान के साथ नजर आई थी।
एक्ट्रेस पहले ऋतिक रोशन के साथ फिल्म 'तारा रम पम पम' से डेब्यू करने वाली थीं लेकिन किसी वजह से फिल्म रिलीज न हो सकी और उन्होंने शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'दिल से' से बॉलीवुड में कदम रखा। इसके बाद प्रीति ने 'वीर-जारा', कोई मिल गया, 'शोल्जर', 'जान ए-मन', 'संघर्ष', 'हर दिल जो प्यार करेगा', 'क्या कहना', चोरी चोरी चुपके चुपके, दिल चाहता है जैसी कई हिंदी फिल्मों में काम किया। प्रीति धीरे-धीरे सभी की फेवरेट बन गईं और उन्हें बड़े प्रोजेक्ट्स भी मिलने लग गए। प्रीती उस समय के सभी बड़े एक्टर्स साथ काम करने वाली एक्ट्रेस बन गई थी।
कई सेलेब्स संग रहा अफेयर
वहीं बात करें अगर उनकी पर्सनल लाइफ की तो ये कतार काफी लंबी है प्रीति जिंटा का नाम सबसे पहले अभिषेक बच्चन के साथ जुड़ा, कभी अलविदा न कहना और झूम बराबर झूम जैसी फिल्मों में काम के दौरान उनके अफेयर की चर्चा तेज थीं। हालांकि, दोनों ने हमेशा इससे इनकार किया, इसके बाद प्रीति का नाम अभिनेता-मॉडल मार्क रॉबिन्सन के साथ भी जुड़ा कहा जाता है कि दोनों का रिश्ता दोस्ती से आगे की कैटिगरी में था। उनके अफेयर की तरह उनके ब्रेकअप को लेकर अटकलें लगती रहीं।
इसके बाद उनकी जिंदगी में एंट्री हुई नेस वाडिया की नेस और प्रीति के लिंकअप की खबरें काफी चर्चा में रहीं, दोनों ने काफी समय तक एक-दूसरे को डेट किया, लेकिन 2009 में अलग हो गए। वहीं आईपीएल के दौरान युवराज सिंह और प्रीति जिंटा की दोस्ती काफी चर्चा में रही। इसके बाद दोनों के अफेयर की खबरें भी सामने आईं, लेकिन दोनों में से किसी ने भी इसको लेकर कोई कंफर्मेशन नही दिया।
7 समंदर पार जाकर खत्म हुई प्यार की तलाश
बड़ें पर्दे पर नामचीन स्टार्स के साथ रोमांस करने वाली इस एक्ट्रेस की रियल लाएफ में रोमांस की बारी आयी तो ये तलाश 7 समंदर पार जाकर खत्म हुई। अलग-अलग फॉरेनर्स संग रोमांस की खबरों के बीच एक्ट्रेस ने यूएस बेस्ड बिजनेसमैन पार्टनर, गेने गुडइनफ से शादी कर ली और लॉस एंजेलिस में सेटल हो गईं। साल 2021 में प्रीति सरोगेसी से जुड़वां बच्चों की मां बनी थीं और इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी थी।
करियर के पीक पर छोड़ी इंडस्ट्री
कई सुपरहिट फिल्में करने के बाद भी प्रीति ने अपने करियर के पीक पर फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था । प्रीती को स्क्रीन पर आखिरी बार साल 2018 में 'भैयाजी सुपरहिट' में देखा गया था। वहीं फिल्मों से ब्रेक लेने के बाद एक्ट्रेस ने क्रिकेट जगत में हाथ आजमाया और आईपीएल की टीम पंजाब किंग्स की मालकिन बन गई। वो अक्सर मैदान में अपनी टीम को चियर करती नजर आती हैं। प्रीति ने एक इंटरव्यू में एक्टिंग छोड़कर क्रिकेट की दुनिया से जुड़ने की वजह बताई थी।
प्रीति ने कहा था, 'बेशक इतने सालों में मैंने एक्टिंग को मिस किया है। मुझे उस दौरान कई फिल्मों के ऑफर भी मिलते थे। मैंने इनकी स्क्रिप्ट पर भी विचार किया, लेकिन बात जमी नहीं।और हां, मुझे बिजनेस वर्ल्ड हमेशा लुभाता था। मैं खूब सारा पैसा कमाना चाहती थी तो मैंने बिजनेस में हाथ आजमाने की सोची।' 'इसमें कोई दो राय नहीं कि एक्टर्स को पैसा मिलता है, लेकिन ये तब तक ही है जब तक एक्टर्स फिल्में करते रहें। मैं ज्यादा पैसा कमाना चाहती थी क्योंकि मेरी लाइफस्टाइल अलग है। इसी वजह से अपने करियर के पीक पर मैंने एक्टिंग छोड़ी और क्रिकेट से जुड़ गई। लोगों को लगता था कि मैं पागल हूं, लेकिन मैं ताउम्र फाइनेंशियल स्टेबिलिटी चाहती थी। मैं भगवान की शुक्रगुजार हूं कि मैं इसमें सफल रही।'
एक्ट्रेस आज भले ही फिल्म इंडस्ट्री से दूर है लेकिन दिल का कोई टुकड़ा कभी दिल से जुदा होता नही एक्ट्रेस आज भी अपनी खूबसूरती और अदाकारी से लोगों के दिलों में राज करती है।