'Khatron Ke Khiladi Season 14' Winner:'खतरों के खिलाड़ी सीजन 14' को मिला विनर, आनुपमा के बेटे ने मारी बाजी
टीवी के फेमस चैनल कलर्स रिएलटी शो 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 14' बीते कई दिनों से लाइमलाइट में बना हुआ है। शो को लेकर रोजाना नए नए अपडेट सामने आते रहते है। वहीं अब इस शो को फाइनली उसका विनर मिल गया है। हफ्तों के इंतजार के बाद और तमाम इंटरेस्टिंग गेम्स के बाद फाइनली विनर का ऐलान कर दिया गया है।
Khatron Ke Khiladi Season 14: टीवी के फेमस चैनल कलर्स रिएलटी शो 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 14' बीते कई दिनों से लाइमलाइट में बना हुआ है। शो को लेकर रोजाना नए नए अपडेट सामने आते रहते है। वहीं अब इस शो को फाइनली उसका विनर मिल गया है। हफ्तों के इंतजार के बाद और तमाम इंटरेस्टिंग गेम्स के बाद फाइनली विनर का ऐलान कर दिया गया है।
अनुपमा के बेटे ने मारी बाजी
इस बार जीत का ताज एक्टर करण वीर मेहरा के सिर सजा है।जी हां, अनुपमा सीरियल में तोषू का किरदार निभाकर घर घर में पहचान पाने वाले एक्टर करणवीर मेहरा ने जीत का मुकाम हासिल कर लिया है। वहीं टॉप 3 में पहुंचे करण ने कृष्णा श्रॉफ और गश्मीर महाजनी को कड़ी टक्कर दी और ट्रॉफी अपने नाम की। करण ने अपने इस विनिंग मोमेंट को पूरी टीम के साथ सेलिब्रेट किया। उन्हें 20 लाख का कैश प्राइज और एक चमचमाती कार भी मिली है।
करणवीर मेहरा बने 'खतरों के खिलाड़ी 14' के विनर
शो जीतने के बाद जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें पता था कि वो 'खतरों के खिलाड़ी 14' की ट्रॉफी जीत रहे हैं, तो उन्होंने कहा, 'इस भावना से ज्यादा कि मैं शो जीत सकता हूं, एक उम्मीद थी कि मैं ट्रॉफी ले सकता हूं। और ऐसा हर कोई सोच रहा था। लेकिन जब अनाउंस हो गया न नाम सब सुन्न हो गया, मुझे कोई अंदाजा नहीं था कि आसपास क्या हो रहा था।'
करणवीर को था कुत्तों से फोबिया
खतरों के खिलाड़ी 14 में अपने सफर के बारे में चर्चा करते हुए, करणवीर ने शेयर किया कि उन्होंने कुत्तों के साथ स्टंट करके उनके डर को दूर करने में कामयाबी हासिल की है। साथ ही करण बोले- मैं सच में कुत्तों डरता था लेकिन मुझे लगता है कि मैंने उस पर काबू पा लिया है। अब, मुझे पता है कि जब वो नाराज या खुश होते हैं तो उन्हें कैसे संभालना है। उनके हैंडलर से बात करने के बाद, मैं अब कुत्तों के आस-पास कम्फर्टेबल महसूस करता हूं। हालांकि, शो के बाद भी, मैं अभी भी बिजली के करंट से डरता हूं। मैं अब भी किसी भी चीज को छूने से सावधान रहता हूं।
अभिषेक ने किया इंस्टाग्राम पर पोस्ट
वहीं एक्स कंटेस्टेंट अभिषेक ने 'खतरों के खिलाड़ी 14' के ग्रैंड फिनाले के बाद इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी तस्वीर शेयर की और लिखा, 'मुझे माफ कर दो। मुझे पता है आप सब लोग दुखी हैं। खतरों की एंडिंग अच्छी नहीं हुई पर वादा करता हूं, जिंदगी की एंडिंग बेस्ट होगी। जय माता दी। बता दें, 'अभिषेक कुमार 'खतरों के खिलाड़ी 14' से पहले 'बिग बॉस 17' में भी नजर आए थे। अभिषेक, अंकिता लोखंड़े, अरुण माशेट्टी और मन्नारा चोपड़ा को हराकर टॉप 2 में पहुंचे थे। हालांकि, ग्रैंड फिनाले वाली रात उनके वोट्स कम पड़ गए और उनके दोस्त मुनव्वर फारूकी 'बिग बॉस 17' की ट्रॉफी जीत गए। रिएलिटी शोज करने के अलावा, अभिषेक कुमार टीवी सीरियल 'उड़ारियां' में अमरीक सिंह विर्क और 'बेकाबू' में अधिराज रायचंद की भूमिका निभा चुके हैं।