Adhoc Teachers News : प्रभु श्रीराम के दरबार में सेवा बहाली के लिए याचना करेंगे तदर्थ शिक्षक

 प्रदेश के सभी तदर्थ शिक्षकों ने जो राम को लाए हैं वह हमें बचाएंगे स्लोगन के साथ अयोध्या चलने का निर्णय लिया है।

Adhoc Teachers News : प्रभु श्रीराम के दरबार में सेवा बहाली के लिए याचना करेंगे तदर्थ शिक्षक

Adhoc Teachers News : उत्तर प्रदेश माध्यमिक तदर्थ शिक्षक संघर्ष समिति ने निर्णय लिया है कि 16 फरवरी को अयोध्या में प्रभु श्री राम के शरण में सेवा बहाली की याचना करेंगे। इसी के साथ समिति मुख्यमंत्री को संबोधित अपना प्रत्यावेदन मंदिर के मुख्य पुजारी को देंगे। गौरतलब हो कि किसान इससे पहले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, शिक्षामंत्री गुलाब देवी और यूपी सरकार के कई अन्य मंत्रियों से मिलकर उनके सामने भी अपनी मांगे रख चुके हैं।

17 महीने का वेतन देकर सेवी की थी समाप्त

तदर्थ संघर्ष समिति के संरक्षक रमेश प्रताप सिंह का कहना है कि लगभग 2 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी के लगभग सभी मंत्री, विधायक ,सांसदों से अपनी सेवा सुरक्षा के लिए याचना करने पर भी 9 नवंबर 2023 को शासनादेश द्वारा 17 महीने का अवशेष वेतन देते हुए हम सभी तदर्थ शिक्षकों की धनतेरस के दिन सेवाएं समाप्त कर दी गई। 

ये भी पढ़ें-

UP Adhoc Teachers : उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को सेवा बहाली के लिए तदर्थ शिक्षकों ने दिया ज्ञापन

शिक्षामंत्री गुलाब देवी को सेवा सुरक्षा के लिए तदर्थ शिक्षकों ने दिया ज्ञापन

Srichandra Sharma: भाजपा प्रदेश संयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ श्रीचंद्र शर्मा को तदर्थ शिक्षकों ने दिया ज्ञाप

जो राम को लाए हैं हमें भी बचाएंगे

सेवा बहाली के लिए अभी विधानसभा सत्र चलने के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी जी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ,उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, शिक्षा मंत्री गुलाब देवी,भाजपा प्रदेश संयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ श्री चंद्र शर्मा, शिक्षक विधायक, उमेश द्विवेदी, बाबूलाल तिवारी ,सुरेंद्र चौधरी ,देवेंद्र प्रताप सिंह, अवनीश सिंह, आदि दर्जन भर विधायकों से सेवा बहाली और प्रत्यावेदन को लेकर याचना करी थी, हालांकि इसके पश्चात भी कोई राहत न मिलने पर प्रभु श्री राम की शरण में याचना करने के लिए 16 फरवरी को अयोध्या जाएंगे। प्रदेश के सभी तदर्थ शिक्षकों ने जो राम को लाए हैं वह हमें बचाएंगे स्लोगन के साथ अयोध्या चलने का निर्णय लिया है।