Smriti Irani in Amethi: स्मृति ईरानी अमेठी में 25 हजार वोटों से पीछे, कांग्रेस के किशोरी लाल आगे
अमेठी लोकसभा सीट पर काउंटिंग जारी है। दो राउंड की गिनती खत्म हो चुकी है। और अमेठी लोकसभा सीट पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 24554 सीटों से पीछे चल रही हैं।
Smriti Irani in Amethi: अमेठी लोकसभा सीट पर काउंटिंग जारी है। दो राउंड की गिनती खत्म हो चुकी है। और अमेठी लोकसभा सीट पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 24554 सीटों से पीछे चल रही हैं। जबकि स्मृति को कड़ृी टक्कर देने वाले कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा आगे चल रहे हैं। जानकारी के अनुसार गौरीगंज स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना हो रही है। 14 टेबल पर कुल 29 राउंड की गिनती होनी है। जिसमें अभी 2 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। 27 राउंड अभी बाकी हैं।
अमेठी प्रशासन की तरफ से कांग्रेस के 73 एजेंट्स को पास जारी किये गए हैं। कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा ने काउंटिंग को लेकर सोमवार को कांग्रेस ऑफिस में कई बैठकें कीं और अपने कार्यकर्ताओं को मुस्तैदी के साथ काउंटिंग सेंटर पर डटे रहने के निर्देश दिये हैं। यहां कांग्रेस के किशोरी लाल का मुकाबला भाजपा की मौजूदा सांसद स्मृति ईरानी से है।
वोटिंग को लेकर जवाहर नवोदय विद्यालय के 100 मीटर के दायरे को पूरी तरह से सील किया गया है और बिना पास के किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। इसके साथ ही रूट को भी डायवर्ट कर दिया गया है।