Rajasthan election vote counting update: बीजेपी 117 व कांग्रेस 68 सीटों पर आगे, दोनों पार्टियों के प्रमुख नाम पीछे

राजस्थान में दोपहर करीब 12 बजे तक भाजपा 117 सीटों पर आगे चल रही थी, जबकि कांग्रेस 68 सीटों पर आगे थी।

Rajasthan election vote counting update: बीजेपी 117 व कांग्रेस 68 सीटों पर आगे, दोनों पार्टियों के प्रमुख नाम पीछे

Rajasthan election vote counting update: राजस्थान में दोपहर करीब 12 बजे तक भाजपा 117 सीटों पर आगे चल रही थी, जबकि कांग्रेस 68 सीटों पर आगे थी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा, "कांग्रेस सरकार ने लोगों को गुमराह किया क्योंकि उन्होंने जो कहा वह कभी नहीं किया और इसलिए भाजपा डाक मतपत्र और ईवीएम में भी आगे चल रही है।"

दूदू से बीजेपी प्रत्याशी प्रेमचंद बैरवा ने बाबूलाल नागर को हराया

इस बीच पहला नतीजा भगवा पार्टी के खाते में गया है। दूदू से बीजेपी प्रत्याशी प्रेमचंद बैरवा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) के सलाहकार बाबूलाल नागर को हरा दिया है। यहां यह बताना जरूरी है कि दूदू को अशोक गहलोत ने नया जिला घोषित किया था, हालांकि इसके बावजूद पार्टी बीजेपी से हार गई। बैरवा ने कहा, ''मुझ पर भरोसा करने और कांग्रेस सरकार को खारिज करने के लिए मैं जिले के लोगों का आभारी हूं। दूदू का विकास प्राथमिकता रहेगी। भ्रष्टाचार के मुद्दे पर लोगों ने कांग्रेस को जड़ से उखाड़ फेंका।”

कई बड़े नेता चल रहे हैं पीछे

हैरानी की बात यह है कि कई प्रमुख नाम पीछे चल रहे हैं। नाथद्वारा से विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी पीछे चल रहे हैं। इस बीच आमेर सीट से पीछे चल रहे बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने बढ़त बना ली है। शुरुआत में पिछड़ने के बाद सचिन पायलट और गोविंद सिंह डोटासरा ने मोर्चा संभाल लिया है। बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा सीट पर निर्दलीयों ने बीजेपी और कांग्रेस को काफी पीछे छोड़ दिया है। यहां कांग्रेस तीसरे और बीजेपी पांचवें स्थान पर है।

अशोक गहलोत और राजकुमारी दीया कुमारी आगे चल रही हैं

सरदारपुरा सीट से अशोक गहलोत और विद्याधर नगर सीट से दीया कुमारी आगे चल रही हैं। राजसमंद सीट से बीजेपी प्रत्याशी दीप्ति किरण माहेश्वरी आगे चल रही हैं, तिजारा सीट से महंत बालकनाथ करीब 7500 वोटों से आगे चल रहे हैं। बीकानेर पूर्व से भाजपा प्रत्याशी और मौजूदा विधायक सिद्धि कुमारी आगे चल रही हैं। सांगानेर से बीजेपी के भजन लाल शर्मा आगे चल रहे हैं. राज्यसभा सांसद और सवाई माधोपुर से बीजेपी उम्मीदवार किरोड़ी लाल मीणा आगे चल रहे हैं, जबकि बीजेपी सांसद देवजी पटेल सांचौर सीट से पीछे चल रहे हैं।

बाबा बालमुकुंद आचार्य पीछे चल रहे है

हवामहल सीट से कांग्रेस के आरआर तिवारी भी बाबा बालमुकुंद आचार्य को पीछे छोड़कर आगे चल रहे हैं। किशनपोल सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अमीन कागजी बीजेपी के चंद्रमोहन बटवाड़ा से पीछे चल रहे हैं। सिरोही से कांग्रेस प्रत्याशी संयम लोढ़ा पीछे चल रहे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रघु शर्मा अजमेर के केकड़ी से और दिव्या मदेरणा ओसियां सीट से पीछे चल रहे हैं। राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान हुआ था।

गुरुमीत सिंह कुन्नर के निधन के कारण श्रीकरणपुर विधानसभा सीट पर नहीं हुआ चुनाव

श्रीकरणपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार गुरुमीत सिंह कुन्नर के निधन के कारण वहां चुनाव नहीं हुआ। बागियों में चित्तौड़गढ़ सीट से बीजेपी से बागी होकर चुनाव लड़ रहे चंद्रभान सिंह आक्या आगे चल रहे हैं। डीडवाना से बीजेपी के बागी यूनुस खान आगे चल रहे हैं। शिव सीट से बीजेपी के बागी रवींद्र सिंह भाटी भी आगे चल रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल खींवसर से पीछे चल रहे हैं।

चुनाव आयोग के मुताबिक, राजस्थान में सबसे ज्यादा राउंड में वोटों की गिनती बाड़मेर की शिव विधानसभा सीट पर होगी. वहां वोटों की गिनती अधिकतम 34 राउंड में होगी इसलिए इस सीट का नतीजा सबसे आखिर में आएगा। 

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राज्य में बीजेपी की जीत पर खुशी जताई और कहा कि जादूगर का जादू खत्म हो गया है। अब प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी। बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, ''मैंने पहले ही कहा था कि बीजेपी स्पष्ट और प्रचंड बहुमत के साथ राज्य में सरकार बनाएगी। यह अब स्पष्ट है, राजस्थान से जादूगर का जादू ख़त्म हो गया है।” उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में भी बीजेपी सत्ता में वापसी करेगी। शेखावत ने मध्य प्रदेश में बीजेपी को दो तिहाई बहुमत मिलने पर खुशी जताई।