Prashant Kumar New DGP: DG लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार बने नए कार्यवाहक DGP, विजय कुमार की जगह लेंगे चार्ज
1990 बैच के IPS अफसर प्रशांत कुमार अब तक करीब 300 से ज्यादा अपराधियों के एनकाउंटर कर चुके हैं। इसी वजह से लोग उन्हें सिंघम नाम से जानते हैं।
Prashant Kumar New DGP: बिहार के रहने वाले स्पेशल DG लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार को यूपी का नया कार्यवाहक DGP बनाया गया है। बता दें कि प्रशांत कुमार कार्यवाहक DGP विजय कुमार की जगह लेंगे क्योंकि आज यानी 31 जनवरी को विजय कुमार का कार्यकाल खत्म हो रहा है। जिसके चलते प्रशांत कुमार को आज ही ये जिम्मेदारी दी गई है।
कर चुके हैं 300 से ज्यादा एनकांउटर
बता दें कि प्रशांत कुमार 1990 बैच के IPS अफसर हैं। वो अब तक करीब 300 से ज्यादा अपराधियों के एनकाउंटर कर चुके हैं। इनमें यूपी के खूंखार संजीव जीवा, कग्गा, मुकीम काला, सुशील मूंछ, अनिल दुजाना, सुंदर भाटी, विक्की त्यागी, साबिर गैंग का नाम शामिल है।
शादी के बाद मिला यूपी कैडर
उनका जन्म बिहार के सीवान में हुआ था। IPS अफसर बनने से पहले प्रशांत कुमार ने MSc, MPhil और MBA भी किया था। बतौर IPS प्रशांत कुमार का जब चयन हुआ था, तो उन्हें तमिलनाडु कैडर मिला था। हालांकि, 1994 में यूपी कैडर की IAS डिंपल वर्मा से उन्होंने शादी की। इसके बाद प्रशांत कुमार ने यूपी कैडर में ट्रांसफर ले लिया।
सिंघम के नाम से हैं मशहूर
गौरतलब हो कि आईपीएस प्रशांत कुमार लोगों के बीच 'सिंघम' के नाम से भी मशहूर हैं। प्रशांत कुमार वर्तमान में यूपी पुलिस के एडीजी कानून एवं व्यवस्था के पद पर कार्यरत हैं। प्रशांत कुमार को उनकी बहादुरी और उत्कृष्ट कार्य के लिए 3 बार पुलिस मेडल मिल चुका है। वहीं साल 2020 और 2021 में उन्हें वीरता पुरस्कार भी दिया गया था।