Bahraich Voilence: बहराइच हिंसा पर बोले सहारनपुर कांग्रेस सांसद, कहा- मस्जिद नहीं होगी तो नमाज कहां पढ़ोगे
बहराइच में हुई हिंसा का मुद्दा देशभर में अभी भी गर्माया हुआ है वहीं सहारनपुर के कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह मुरादाबाद के कुंदरकी में मुस्लिम वोटर्स के बीच बोल रहे थे। बता दें कि बहराइच हिंसा पर कांग्रेस सांसद ने मंच कहा- दंगाई तो दंगाई हैं, उन्हें आप किसी धर्म के साथ क्यों जोड़ते हैं।
Bahraich Violence: बहराइच में हुई हिंसा का मुद्दा देशभर में अभी भी गर्माया हुआ है वहीं सहारनपुर के कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह मुरादाबाद के कुंदरकी में मुस्लिम वोटर्स के बीच बोल रहे थे। बता दें कि बहराइच हिंसा पर कांग्रेस सांसद ने मंच कहा- दंगाई तो दंगाई हैं, उन्हें आप किसी धर्म के साथ क्यों जोड़ते हैं। दुकानें जलाने वालों का भी सरकार इलाज करे।
बहराइच हिंसा पर बोले कांग्रेस सांसद
उन्होंने आगे कहा- 'आपको दिखाई नहीं देता क्या कि वहां (बहराइच) आपकी पहचान सिर्फ आपके लिबास और चेहरे से होती है। वहां आप सिर्फ इमरान भाई, फुरकान भाई और मसूद भाई हो..वहां आपके पीछे का लगा शब्द नहीं देखा जाता। बहराइच के आरोपियों का पुलिस ने एनकाउंटर किया है। एनकाउंटर उनका भी होना चाहिए, जिन्होंने वहां दुकानें फूंकीं और घरों में घुसकर महिलाओं से बदसलूकी की।'
मस्जिद नहीं होगी तो नमाज कहां पढ़ोगे - इमरान
इतना ही नही इससे इमरान ने मंच से दावा किया- केंद्र सरकार वक्फ बोर्ड को खत्म करने जा रही है। आपको समझना पड़ेगा कि अगर कल मस्जिद ही नहीं होगी तो आप नमाज कहां पढ़ोगे। कब्रिस्तान नही होंगे तो दफनाए कहां जाओगे। ये इमामबाड़े नही होंगे तो कहा बैठ कर मोहर्रम की मजलिस कहने का काम करोगे।
कांग्रेस सांसद ने आगे कहा- कभी डासना से कोई नफरती बयानबाजी करता है, तो कभी बहराइच के अंदर दंगा फैलाया जाता है। वहां पर तुम सिर्फ फुरकान भाई, इमरान भाई, या मसूद भाई हो,,,,ऐसी जगह तुम्हारे नाम के पीछे लगा शब्द नहीं देखा जाता। फिर तुम्हारी पहचान तुम्हारे लिबास और चेहरे से होती है...मैं तुमसे पूछना चाहता हूं कि क्या तुम्हें ये समझ में नहीं आता है।