Parveen Babi 19th death anniversary: परवीन बॉबी की 19 वीं डेथ एनिवर्सरी पर जानिये, उनकी लाइफ की कुछ अनसुनी बातें
एक्ट्रेस परवीन बॉबी की आज यानी 20 जनवरी को 19वीं डेथ एनिवर्सरी है।4 अप्रैल 1954 को जूनागढ़ में जन्मी परवीन की परवरिश एक राजवंश घराने में हुई थी। उनकी खूबसूरती और स्क्रिन प्रेजेंस ऐसी थी कि जब जब वो सिने स्क्रिन पर आती थीं तो लोगों की निगाहें बस उन्हीं पर टिक जातीं।
Parveen Babi19th death anniversary: हिंदी सिनेमा की बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस एक्ट्रेस परवीन बॉबी (Parveen Bobby) की आज यानी 20 जनवरी को 19वीं डेथ एनिवर्सरी है। परवीन को 70 और 80 के दशक की सबसे ग्लैमरस हिरोइन कहा जाता है। उनकी खूबसूरती और स्क्रिन प्रेजेंस ऐसी थी कि जब जब वो सिने स्क्रिन पर आती थीं तो लोगों की निगाहें बस उन्हीं पर टिक जातीं। ऐसे में उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातों आपको बतातें है।
मॉडलिंग से की करियर की शुरुआत
4 अप्रैल 1954 को जूनागढ़ में जन्मी परवीन की परवरिश एक राजवंश घराने में हुई थी। उनके पिता मोहम्मद बाबी जूनागढ़ के नवाब थे। परवीन ने अपनी पढ़ाई माउंट कार्मेल हाई स्कूल अहमदाबाद से की थी। फिर उन्होंने इंग्लिश लैक्चरार के लिए अहमदाबाद के एक कॉलेज से पढ़ाई की। अहमदाबाद से पढ़ाई पूरी करने के बाद परवीन ने मॉडलिंग शुरू कर दी। कॉलेज के दिनों से ही परवीन काभी खुले विचारों की थीं, अपने कॉलेज टाइम में वो सिगरेट पिया करती थीं। एक दिन कश लगाती हुईं परवीन पर फिल्ममेकर बीआर इशारा (Filmmaker BR Ishara) की नजर पड़ी और उन्होंने परवीन को हीरोइन बनाने का फैसला कर लिया।
चरित्र फिल्म से किया डेब्यू
परवीन बाबी ने साल 1973 में फिल्म चरित्र (charitra ) से बॉलीवुड में डेब्यू किया। अपनी फिल्मी करियर में उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी जिनमें त्रिमूर्ती, मजदूर, अमर अकबर एंथनी, छत्तीस घंटे, दीवार, सुहाग जैसी कई फिल्में शामिल हैं। परवीन बाबी ने अपने करियर के दौरान अमिताभ बच्चन (amitabh bachhan)के साथ 8 फिल्मों में काम किया। अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म मजबूर में काम करके परवीन को एक नई पहचान मिली थी। जिसके चलते साल 1976 में टाइम मैगजीन (time magazine)के कवर पेज पर दिखने वाली वो पहली बॉलीवुड एक्ट्रेस बन गई थीं। बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से परवीन ने हर किसी का दिल जीत लिया था। परवीन अपने समय की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में से एक थीं।
कई स्टार्स संग रहा अफेयर
परवीन की रील लाइफ जितनी सक्सेज थी, उतनी ही अंधेरों में डूबी थी उनकी पर्सनल लाइफ। परवीन का नाम कई स्टार्स के साथ जुड़ा, लेकिन अपने आखिरी वक्त में वो अकेली ही रह गई। सबसे पहले परवीन का अफेयर डैनी के साथ था लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा नहीं चल सका। इसके बाद परवीन की लाइफ में कबीर बेदी (kabi bedi)की एंट्री हुई, दोनों लंबे समय तक लिव-इन में भी रहें लेकिन इसके बाद दोनों की राहें अलग हो गईं। फिर परवीन की लाइफ में महेश भट्ट (mahesh bhatt) आए. दोनों ने लगभग तीन साल तक एक दूसरे को डेट किया।
कहा जाता है कि महेश भट्ट के साथ रिलेशनशिप के दौरान ही परवीन बाबी को पैरानॉयड सिजोफ्रेनिया (paranoid schizophrenia) नाम की मानसिक बीमारी हुई थी। जिसके बाद परवीन अकेले रहने लगी थीं। उन्हें लगने लगा था कि कोई उन्हें मार डालेगा। इतना ही नही उन्होंने अमिताभ बच्चन पर भी आरोप लगाया था कि वो उन्हें मारना चाहते हैं। कहते हैं कि ग्लैमर और चकाचौंध की दुनिया बड़ी ही अजीब होती है। यहां उगते सूरज को सलाम किया जाता है और डूबते सूरज को हर कोई भुला देता है। कुछ ऐसा ही परवीन बाबी के साथ भी हुआ था।
वही परवीन बाबी जो 'टाइम मैगजीन' के कवर पर फीचर होने वालीं पहली बॉलीवुड एक्ट्रेस रहीं, जिन्होंने 70 और 80 के दशक में फिल्मी दुनिया में तहलका मचा दिया था। लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि जिस एक्ट्रेस को स्टारडम के चरम पर पहुंचने पर पूरी फिल्म इंडस्ट्री ने उनके कदम चूमे थे, उसी एक्ट्रेस को उसके दुख भरे दिनों में भुला दिया गया। परवीन बाबी से उनके आखिरी दिनों में परिवार तो क्या बॉलीवुड ने भी दूरी बना ली थी।
2005 में हुई मौत
डायबीटीज और पैरानॉइड सिजोफ्रेनिया के कारण उनकी हालत बहुत खराब हो गई थी। परवीन बाबी की बिल्डिंग के मैनेजर ने जब देखा कि परवीन के फ्लैट के बाहर तीन दिन से दूध के पैकेट और न्यूजपेपर इकट्ठे होते जा रहे हैं तो उसे शक हुआ। उसने तुरंत ही पुलिस को फोन कर दिया। पुलिस जब आई तो दरवाजा बंद था और बार-बार आवाज देने पर भी अंदर से कुछ हरकत नहीं हुई। तब पुलिस ने दरवाजा तोड़ दिया और अंदर का जो नजारा था, उसने हर किसी के होश उड़ा दिए। ये तारीख थी 20 जनवरी 2005। कुछ इस तरह से परवीन बॉबी ने दुनिया को अलविदा कह दिया, लेकिन उनकी फिल्में, उनकी कलाकारी, उनकी खूबसूरती आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं।