Bhool Bhulaiyaa 3Trailer: भूल भुलैया 3 का ट्रेलर हुआ आउट कार्तिक आर्यन ने की ये बड़ी गलती !

मोस्ट अवेटेड फिल्म भूल भूलैया 3 के ट्रेलर पर हर किसी की नजर टिकी थी। टीजर रिलीज होने के बाद से ही फैंस इस फिल्म के ट्रेलर आउट होने का तो मानों घड़ी पर टक टकी लगाए इंतजार कर रहे थे और अब फाइनली वो इंतजार पूरा हुआ और फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। 

Bhool Bhulaiyaa 3Trailer: भूल भुलैया 3 का ट्रेलर हुआ आउट  कार्तिक आर्यन ने की ये बड़ी गलती !

Bhool Bhulaiyaa 3Trailer: मोस्ट अवेटेड फिल्म भूल भूलैया 3 के ट्रेलर पर हर किसी की नजर टिकी थी। टीजर रिलीज होने के बाद से ही फैंस इस फिल्म के ट्रेलर आउट होने का तो मानों घड़ी पर टक टकी लगाए इंतजार कर रहे थे और अब फाइनली वो इंतजार पूरा हुआ और फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। 

क्या है फिल्म की कहानी ?

ट्रेलर की कहानी से जो स्टोरी सामने आई है वो यह है कि ट्रेलर शुरु होते ही सिंहासन की बात होती है। फिल्म में कार्तिक आर्यन रुह बाबा और मंजुलिका के किरदार विद्या बालन और माधुरी दीक्षित नजर आ रही हैं। शायद इस बार भी मंजुलिका के डबल रोल वाली थ्योरी खेली जायेगी। वहीं फिल्म में रूह बाबा और तृप्ति डिमरी के बीच प्यार रोमांस देखने को मिलेगा। जैसे पिछली फिल्म में कार्तिक और कियारा के बीच रोमांस दिखाया गया था वैसे ही इस बार इन दोनों के बीच में केमिस्ट्री दिखाई जायेगी और सिंहासन को लेकर होगा घमासान। 

फिल्म का काउंटडाउन हुआ शुरू

अनीस बज्मी डॉयरेक्टेड फिल्म 'भूल-भुलैया' कॉमेडी हॉरर फिल्म है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी लीड रोल में नजर आयेंगे।  बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन एक बार फिर से फिल्म में मंजुलिका का किरदार और कार्तिक आर्यन रूह बाबा के रोल में धमाल मचाते दिखेंगे। यह फिल्म 1 नवंबर,2024 को फिल्म दर्शकों को हंसाने और डराने के लिए सिनेमाघरों में आ रही हैं।

दिवाली पर होगा महाक्लैश 

जहां एक और दर्शक भूल भूलैया 3 को लेकर एक्साइटेड है वहीं दूसरे ओर दर्शक सिंघम अगेन को लेकर भी काफी एक्साइटेड नजर आ रहे है । दोनों ही फिल्में मल्टी स्टारर फ्रेंजाइजी है औऱ दोनों के ही ट्रेलर आउट हो चुके है। दोनों फिल्में के ट्रेलर का फैंस को जबरदस्त रिसपांस भी मिला है। हालांकि अब ऑडियंश किस फिल्म देखने थियेटर्स तक जायेगी ये तो आने वाला वक्त ही बतायेगा। वहीं यह इस साल का सबसे बड़ा क्लैश माना जा रहा है।