Parliament security lapse case: संसद की सुरक्षा चूक मामले में दोनों सदनों में हुआ जमकर हंगामा, 14 सांसद सस्पेंड
संसद में जबरदस्त हंगामे के बाद लोकसभा से विपक्षी पार्टियों के 14 और राज्यसभा से एक सांसद को पूरे सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया गया।
Parliament security lapse case: संसद के शीतकालीन सत्र के नौवें दिन गुरुवार की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा किया। विपक्ष ने 13 दिसंबर को हुई संसद की सुरक्षा चूक के मामले में जमकर हंगामा किया। संसद के दोनों सदनों (Lok Sabha and Rajya Sabha) में विपक्षी नेताओं ने जमकर नारेबाजी की। जिसके कारण सदन के अध्यक्ष को कई बार सदन की कार्यवाही (Proceedings of the House of Parliament) को स्थगित करना पड़ा।
विपक्षी दलों के 15 सांसद सस्पेंड
संसद (Winter Session of Parliament) में जबरदस्त हंगामे के बाद लोकसभा से विपक्षी पार्टियों के 14 और राज्यसभा से एक सांसद को पूरे सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया गया। लोकसभा से कांग्रेस (Congress) के 9, सीपीआई (एम) (CPI(M))और डीएमके (DMK) के 2-2 और सीपीआई (CPI)के एक नेता को सस्पेंड किया गया है।
ये भी पढ़ें- Derek O'Brien Suspended: डेरेक ओ'ब्रायन राज्यसभा से निलंबित, सुरक्षा चूक मामले में कर रहे थे नारेबाजी
सस्पेंड किये गए सांसदों में कांग्रेस के टी एन प्रतापन, राम्या हरिदास, हिबी ईडन, जोथिमानी, डीन कुरियाकोस, मनिकम टैगोर, एमडी जावेद, वीके श्रीकंदन और बेनी बेहनन शामिल हैं। वहीं राज्यसभा से टीएमसी सांसद डेरेक ओ'ब्रायन को सस्पेंड किया गया।
राज्यसभा की कार्यवाही शुक्रवार तक स्थगित
रिपोर्ट के मुताबिक, डेरेक (Rajya Sabha MP Derek) नारेबाजी करते हुए वेल में आ गए थे, जिससे स्पीकर जगदीप धनखड़ (Speaker Jagdeep Dhankhar) नाराज हो गए। उन्होंने डेरेक को सदन से बाहर जाने को कहा और सदन की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी। कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो डेरेक फिर से सदन में आ गए, जिससे सदन को फिर स्थगित करना पड़ा। जिसके बाद शाम 4 बजे राज्यसभा की कार्यवाही को शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
लोकसभा अध्यक्ष ने ली सबकी सुरक्षा की जिम्मेदारी
गुरूवार को लोकसभा की कार्यवाही 11 बजे शुरू हुई। जैसे ही स्पीकर ओम बिड़ला (Speaker Om Birla)लोकसभा पहुंचे तो विपक्षी सांसदों ने संसद की सुरक्षा को लेकर जमकर हंगामा किया और गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) के इस्तीफे की मांग की। इस दौरान ओम बिड़ला ने सभी को शांति बनाए रखने को कहा। उन्होंने कहा कि कल हुई घटना से सभी चिंतित हैं, ये घटना दुर्भाग्यपूर्ण थी और इस पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने सभी को विश्वास दिलाते हुए कहा कि लोकसभा अध्यक्ष होने के नाते सबकी सुरक्षा की जिम्मेदारी उनकी है।
हमें सतर्क रहना होगा- राजनाथ सिंह
लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh)ने कहा कि सभी ने कल की घटना की निंदा की है। लोकसभा अध्यक्ष ने मामले का संज्ञान ले लिया है। हमें सतर्क रहना होगा कि हम संसद में दाखिल होने के लिए किसे पास मुहैया करा रहें हैं। सांसदों को ध्यान रखना होगा कि ऐसे लोगों को पास न दें जो अराजक माहौल पैदा कर सकें। भविष्य में सावधानी बरतने की बहुत जरूरत है।