Parliament Security Breach: सुरक्षा चूक के लिए जिम्मेदार, 8 लोगों को लोकसभा सचिवालय ने किया निलंबित

2001 के हमले की 22वीं बरसी की याद में शहीदों को श्रद्धांजलि देने की कार्यवाही के बीच दो लोग दर्शक दीर्घा से सीधे सदन के अंदर कूद गए और सांसदों के बीचों-बीच पहुंच गए।

Parliament Security Breach: सुरक्षा चूक के लिए जिम्मेदार, 8 लोगों को लोकसभा सचिवालय ने किया निलंबित

Parliament Security Breach: कल बुधवार 13 दिसंबर को संसद भवन की सुरक्षा में हुई चूक (Parliament Security Breach) के बाद आज गुरुवार 14 दिसंबर को लोकसभा सचिवालय (Loksabha Secreteriat) ने संसद भवन के 8 सुरक्षा कर्मचारियों को निलंबित (8 Security Personnel Suspended) कर दिया है।

कल हुआ थी सुरक्षा चूक

दरअसल कल 13 दिसंबर को जब पूरा देश और सभी सांसद सदन में 2001 (2001 Parliament Attack) में हुए आतंकी हमले की 22वीं बरसी (22nd Anniversary of Parliament Attack 2001) पर संसद की सुरक्षा में एक बार फिर बड़ी चूक का मामला सामने आया था। 2001 के हमले की 22वीं बरसी की याद में शहीदों को श्रद्धांजलि देने की कार्यवाही के बीच दो लोग दर्शक दीर्घा से सीधे सदन के अंदर कूद गए और सांसदों के बीचों-बीच पहुंच गए। इसके बाद एक युवक ने अपने जूते में छुपाए स्प्रे को निकालकर पूरे सदन को धुआं-धुआं कर दिया।

लोकसभा को कर दिया गया था स्थागित

इस वाक्ये के तुरंत बाद दोनों युवकों को पकड़कर सदन से बाहर निकाला गया। और लोकसभा अध्यक्ष ने 2 बजे तक सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।

विजिटर्स पास पर लगाई रोक

कल हुआ घटना के बाद सभी राजनीतिक दलों ने इस घटना पर चिंता जताई और सुरक्षा से जुड़े मामले पर तुरंत कदम उठाने की मांग की। इसके बाद शाम 4 बजें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Loksabha Speaker Om Birla) ने सर्वदलीय बैठक बुलाई और इस मामले पर कई ठोस कदम उठाने की जानकारी दी। इसी के साथ लोकसभा अध्यक्ष ने तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक विजिटर्स पास पर रोक लगा दी। वहीं पहले से जारी हो चुके पास को भी निरस्त कर दिया गया।