Paris Olympics 2024 Updates : बिहार की महिला विधायक का पेरिस ओलंपिक में हुआ चयन
पेरिस में होने वाले आगामी ओलंपिक खेलों के लिए भारतीय निशानेबाजी टीम में बिहार की एकमात्र महिला खिलाड़ी श्रेयसी सिंह का चयन हुआ है। वर्तमान में श्रेयसी बिहार के जमुई से बीजेपी विधायक हैं।
Paris Olympics 2024 Updates : पेरिस में होने वाले आगामी ओलंपिक खेलों के लिए भारतीय निशानेबाजी टीम में बिहार की एकमात्र महिला खिलाड़ी श्रेयसी सिंह का चयन हुआ है। वर्तमान में श्रेयसी बिहार के जमुई से बीजेपी विधायक हैं। श्रेयसी सिंह (MLA Shreyasi Singh) ने बताया कि बिहार से एकमात्र वह ऐसी खिलाड़ी हैं, जिसका चयन पेरिस में 26 जुलाई से आयोजित होने वाली निशानेबाजी प्रतियोगिता में हुआ है। भारत की 21 सदस्यीय टीम में उनका चयन होना उनके लिए गौरव की बात है।
पापा का सपना पूरा हुआ
अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (IFSF) से मंजूरी मिलने के बाद निशानेबाज श्रेयसी सिंह को शुक्रवार को पेरिस ओलंपिक के लिए 21 सदस्यीय भारतीय निशानेबाजी टीम (Indian shooting team) में शामिल किया गया। भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने आईएसएसएफ से मंजूरी मिलने के बाद यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि पूरे बिहार के लिए एक गौरव का पल है। इस बात को लेकर मैं बहुत भावुक हूं। बिहार सरकार अपने खर्चों पर ट्रेनिंग और ट्रैवलिंग की व्यवस्था कर रही है। इसके लिए उन्होने बिहार सरकार को धन्यवाद दिया। ये गौरव की बात है और मेरे पिताजी भी चाहते थे कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के बड़े खेलों हिस्सा लू।
काफी बड़ी चुनौती है, लेकिन मैं पूरी तरीके से तैयार- श्रेयसी
श्रेयसी ने कहा कि एक बहुत बड़ी और अच्छी टीम मेरे साथ सपोर्ट बनकर खड़ी है। वो चाहती है कि मैं अच्छा करू, इसके लिए मैं प्रयास करूंगी। काफी बड़ी चुनौती है, लेकिन मैं पूरी तरीके से तैयार हूं। मैंने जो काम किया, मन से किया और ओलंपिक गेम में हम बेहतर प्रदर्शन करके दिखाएंगे।
2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला डबल ट्रैप में स्वर्ण पदक हासिल किया था
श्रेयसी सिंह ने ग्लासगो, स्कॉटलैंड में हुए 2014 कॉमनवेल्थ गेम्स में एकल डबल ट्रैप स्पर्धा के फाइनल में 92 अंक हासिल कर रजत पदक अपने नाम किया। इंचियोन में हुए 2014 एशियाई खेलों में शगुन चौधरी और वर्षा वर्मन के साथ डबल ट्रैप टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। गोल्ड कोस्ट, ऑस्ट्रेलिया में हुए 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला डबल ट्रैप में स्वर्ण पदक जीतीं।
बिहार सरकार अपने खर्चे पर भेजेगी पेरिस
बिहार सरकार अपने खर्चों पर ट्रेनिंग और ट्रैवलिंग की व्यवस्था कर रही है । जिसके लिए सरकार को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि काफी गौरव की बात है और मेरे पिताजी भी चाहते थे अंतरराष्ट्रीय स्तर के बड़े खेलों हिस्सा लूं। पूरे बिहार के लिए एक गौरव का पल है। मैं बहुत भावुक हूं, इस बात को लेकर एक बहुत बड़ी और अच्छी टीम मेरे साथ सपोर्ट में खड़ी है। लगातार मैं प्रयास कर रही हूं। काफी बड़ी चुनौती है। मैं पूरी तरीके से तैयार हूं।