World Cup Match: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में पहला वर्ल्डकप मैच, दक्षिण अफ्रीका पहले करेगा बल्लेबाजी

आज गुरुवार, 12 अक्टूबर को लखनऊ के अटल बिहारी बाजपई इकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वर्ल्ड कप मैच खेला जा रहा। टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

World Cup Match: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में पहला वर्ल्डकप मैच, दक्षिण अफ्रीका पहले करेगा बल्लेबाजी

World Cup Match: आज गुरुवार, 12 अक्टूबर को लखनऊ के अटल बिहारी बाजपई इकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Atal Bihari Vajpayee Ekana International Cricket Stadium) में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वर्ल्ड कप मैच खेला जा रहा। मैच का आगाज हो चुका है और टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाज़ी (balling) का फैसला किया है।

अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पहली बार वर्ल्ड कप (world cup) मैच होस्ट कर रहा है। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले मैच के लिए साउथ अफ्रीका (South Africa) की टीम रविवार को ही लखनऊ पहुंच गई थी तो वहीं ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम सोमवार को लखनऊ पहुंची और दोनों ही टीमों ने इस नयी पिच पर जमकर अभ्यास किया।

बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला मैच भारत के खिलाफ खेला था जिसमे भारत ने उसे 6 विकेट से हराया था, वहीं साउथ अफ्रीका ने अपने पहले मैच में श्रीलंका को 102 रनों के भारी अंतर से हराया था।इस मैच में साउथ अफ्रीका जीत की अपनी कड़ी को बरकरार रखना चाहेगी तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए भी जीत पॉइंट टेबल में जगह हासिल करने के लिए अहम होगी।

ऑस्ट्रेलिया के लिए नई तो साउथ अफ्रीका की आजमाई हुई पिच 

ऑस्ट्रेलिया ने अब तक यहाँ एक भी मैच नहीं खेला है तो वही साउथ अफ्रीका ने इस पिच पर भारत के साथ दो वन डे मैच खेले हुए हैं, जिसका फायदा उसे इस नई पिच पर जरूर होगा।  
उत्तर प्रदेश में हैं दो अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम है
उत्तर प्रदेश में अभी तक केवल दो ही अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम है। एक कानपुर का ग्रीनपार्क और दूसरा लखनऊ का अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम। हालांकि अब वाराणसी में भी एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनने वाला है, जिसकी आधारशिला पिछले महीने ही प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने वाराणसी दौरे के वक्त रखी थी। 

कब हुआ पहला मैच

शहर के शहीद पथ स्थित इकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैच का आयोजन नंवबर 2018 को भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले टी 20 से हुआ था। 
पिच टेस्टिंग

उत्तर प्रदेश किक्रेट असोसिएशन के सीईओ (CEO) अंकित चर्टजी ने पिच का जायजा लेने के बाद यह कहा था कि "इकाना की हल्की घास वाली पिच पर क्रिकेट प्रेमियों को वर्ल्ड कप के मैचों में चौके-छक्कों की बारिश देखने को मिलेगी। बल्लेबाज़ों के लिए पिच मुफीद रहेगी तो गेंदबाजो के लिए भी मददगार रहेगी। एकाना की आउट फील्ड और अन्य इंतजाम से आईसीसी और बीसीसीआई का दल संतुष्ट दिखा है।"
बता दें कि वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से हुई थी और लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 5 वर्ल्ड कप मैच खेले जाएंगे। जिसमें चौथा मैच रविवार 29 अक्टूबर को भारत और इंग्लैंड के बीच भी खेला जाएगा।