G-20 SUMMIT: “राजधानी दिल्ली में G20 के चलते 25 से ज्याद 5-स्टार होटल हुए बुक”
राजधानी दिल्ली G20 समिट की मीटिंग के चलते वर्ल्ड लीडर्स के लिये हो रहे हैं 5-स्टार होटल बुक।
क्या हैं G-20
G20 को ग्रुप ऑफ ट्वेंटी (GROUP OF TWENTY) भी कहते हैं।
विश्व के 20 देशों के वित्त मंत्रियो तथा सेन्ट्रल बैंक के गवर्नरो (FINANCE MINISTERS AND CENTRAL BANK GOVERNORS) के सम्मेलन समूह को G20 कहते है, G20 देशों के समूह में 19 देश के साथ यूरोपीय संघ (EUROPEAN UNION) सम्मिलित होते हैं| यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष (PRESIDENT OF THE EUROPEAN COUNCIL) और यूरोपीय केंद्रीय बैंक (EUROPEAN CENTRAL BANK) के द्वारा G20 का प्रतिनिधत्व (REPRESENTATION) किया जाता हैं| इसमें 20 देशो के अध्यक्षों की वार्षिक बैठक (ANNUAL MEETING) होती है जिसे G-20 शिखर सम्मेलन के नाम से भी जाना जाता हैं|
इस सम्मेलन में आर्थिक संकट (ECONOMIC CRISIS), आतंकवाद (TERRORISM), मानव तस्करी (HUMAN TRAFFICKING) जैसे प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की जाती हैं और परस्पर अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सहयोग (MUTUAL INTERNATIONAL FINANCIAL COOPERATION) पे भी विचार-विमर्श किया जाता हैं
G-20 में सम्मिलित देश
1- रूस (RUSSIA), 2- सऊदी अरब (SAUDI ARAB),3- दक्षिण अफ्रीका (SOUTH AFRICA),4- कनाडा (CANADA), 5- चीन (CHINA), 6- फ्रांस (FRANCE) ,7- जर्मनी (GERMANY) ,8- भारत (INDIA), 9-इंडोनेशिया (INDONESIA) ,10- इटली (ITALY), 11- जापान (JAPAN) ,12- कोरिया गणराज्य (REPUBLIC OF KOREA) ,13- मैक्सिको (MEXICO),14- अर्जेंटीना (ARGENTINA),15- ऑस्ट्रेलिया (AUSTRALIA),16- ब्राजील (BRAZIL),17- तुर्की (TURKEY),18- यूनाइटेड किंगडम (UNITED KINGDOM) ,19- संयुक्त राज्य अमेरिका (UNITED STATES OF AMERICA),20- यूरोपीय संघ (EUROPEAN UNION)
G20 में इस 20 देशों के अध्यक्ष मिलकर वार्षिक बैठक (ANNUAL MEETING) करते हैं और देश के प्रमुख मुद्दों पर विचार-विमर्श करते हैं।
राजधानी दिल्ली में होने जा रही हैं G20 मीटिंग
राजधानी दिल्ली में 8 सितंबर से लेकर 10 सितंबर तक होगी G20 समिट की मीटिंग, दिल्ली मे रहने वाले लोगों के लिये ये तीन दिन बेहद ही खास होने वाला हैं,
G-20 के चलते दिल्ली में बहुत सारी तैयारियां की जा रही हैं। सड़कों को साफ-सुथरा किया जा रहा हैं, रंग-बिरंगी लाइटिंग लग रही हैं, फ्लाईओवर सज रहे हैं, दीवारों पर खूबसूरत पेंटिंग लग रही हैं, सड़कों के किनारे बड़े-बड़े पोस्टर लगे हैं। होटल,एयरपोर्ट,रास्ते से ले कर समिट का वेन्यू तक सजा हुआ हैं।
G20 ग्रुप में शामिल 19 देशों के राष्ट्राध्यक्ष, यूरोपियन यूनियन के प्रतिनिधि, प्रधानमंत्री-राष्ट्रपति दो दिनो के लिए दिल्ली आ रहे हैं।
स्वागत के लिये एयरपोर्ट से लेकर होटल और होटल के खाने-पीने तक हर जगह देसी टच देने की कोशिश की गई हैं।
वर्ल्ड लीडर्स के लिये किस किस होटल को किया गया हैं बुक-
वर्ल्ड लीडर्स के रुकने के लिए दिल्ली में कम से कम 25 होटलो को बुक किया गया हैं।अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन(JOE BIDEN)ITC मौर्या(ITC MAURYA) होटल के सबसे महंगे सुइट(SUITE)चाणक्य में रुकने वाले हैं,इस सुइट(SUITE)का एक दिन का किराया 8 लाख रुपए है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक(RISHI SUNAK)शांगरी ला(SHANGRI LA) होटल में रुकने वाले हैं। होटलो में सिक्योरिटी की वजह से सारी एंट्रीयों को बंद कर दीया गया है।
वर्ल्ड लीडर्स के स्वागत के लिए होटल में सेंट्रल फोर्स के जवान तैनात हैं। सभी गेट पर वर्दीधारी हथियारबंद दस्ते और क्विक रिस्पॉन्स(UNIFORMED ARMED SQUAD AND QUICK RESPONSE) की टीमें लगी हुइ हैं।
स्वागत के लिए ललित होटल और होटल ताज पैलेस में मोर की थीम को रखा गया हैं। होटल मैनेजमेंट ने बताया हैं की,मेहमानों का स्वागत मोर पंखों से सजी थाली से आरती कर के किया जाएगा,मैनेजमेंट ने ये भी बताया हैं की मेहमानों को हर जगह अतिथि देवो भव: का फील दिया जाएगा।
वर्ल्ड लीडर्स के स्वागत के लिए 150 शेफ की टीम हिंदुस्तान के अलग-अलग हिस्सों के जायके इकट्ठा करके डिश तैयार करेगें और मेहमानों की पसंद का भी ध्यान रखा जाएगा।
इसी तरह द ललित होटल ने स्वागत के लिए DEI टीम बनाई को बनाया हैं, DEI टीम का मतलब डायवर्सिटी, इक्वलिटी और इंटीग्रिटी(DIVERSITY, EQUALITY AND INTEGRITY)। द ललित होटल में मेहमानों का तिलक करने के बाद उन्हें तुलसी की माला पहनाई जाएगी, स्वागत में पुरी तरह भारतीय संस्कृति(INDIAN CULTURE) और प्रतीकों का ख्याल रखा गया है, होटल ललित में एंट्री लेने पर वसुधैव कुटुम्बकम(THE WHOLE WORLD IS A FAMILY) की थीम पर बना G20 का लोगो दिखया जाएगा।
द ललित में अमेरिका(AMERICA),कनाडा(CANADA),चीन(CHINA),ब्रिटेन(BRITAIN)जैसे देशों के लिये प्रमुख स्वीट(SUITE)डीलक्स रूम(DELUXE ROOM) को बुक किया गया हैं,जिसका एक दिन का किराया 80 हजार से 1 लाख रुपए तक है।
मोदी सरकार इंटरनेशनल लेवल(INTERNATIONAL LEVEL)पर मिलेट्स(MILLETS)को बढ़ावा देने की कोशिश कर रही हैं, यूनाइडेट नेशंस(UNITED NATIONS) ने 2023 को इंटरनेशनल मिलेट्स ईयर(INTERNATIONAL MILLETS YEAR)अनाउंस किया हैं,इस लिये मिलेट्स को यूज कर के पकवान बनाया जा रहा हैं।
इस तरह से G20 में आने वाले वर्ल्ड लीडर्स के स्वागत की तैयारीया की जा हैं।