PM In Varanasi: पीएम मोदी ने काशी में रविदास की मूर्ती का किया अनावरण, I.N.D.I गठबंधन पर साधा निशाना
पीएम मोदी के वाराणसी दौरे का आज दूसरा दिन है। आज उन्होंने सांसद ज्ञान प्रतियोगिता के टॉपर्स को सर्टिफिकेट बांटे। इसके बाद पीएम ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान शिव के आशीर्वाद से काशी में चारों ओर विकास का डमरू बजा।
PM in Varanasi: पीएम मोदी के वाराणसी दौरे का आज दूसरा दिन है। आज वो बीएचयू (BHU)पहुंचे है। जहां उन्होंने सांसद ज्ञान प्रतियोगिता के टॉपर्स को सर्टिफिकेट बांटे। इसके बाद पीएम ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान शिव के आशीर्वाद से काशी में चारों ओर विकास का डमरू बजा। यहां से फिर पीएम मोदी संत रविदास मंदिर पहुंचे और जहां उन्होंने दर्शन-पूजन किया। पीएम ने जनसभा को संबोधित किया और रविदास जी की 25 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण भी किया। पीएम मोदी के जाने के बाद हजारों की संख्या में लोगो का सैलाब उमड़ पड़ा।
अमूल प्लांट का उद्घाटन करने पहुंचे पीएम
रविदास जी की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद पीएम अब करखियांव स्थित अमूल प्लांट पहुंचकर उसका उद्घाटन करेंगे। आज वहीं पर पीएम मोदी काशी के लिए 13 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की योजनाओं की सौगात भी देंगे।
पीएम ने कही ये बात
पीएम ने कहा कि पहले जिस गरीब को सबसे छोटा समझा जाता था, आज सारी योजनाएं उसी के लिए बनी हैं। कोरोना में हमने 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त भोजन दिया। आज भी उसे बंद नहीं किया गया है। इतनी बड़ी योजना पूरे विश्व में कहीं नहीं है। पीएम ने कहा कि पहले खुले में शौच के लिए जाना पड़ता था महिलाओं लड़कियों को कई तरह की परेशानियां उठानी पड़ती थीं। लेकिन 5 साल से कम समय में हर घर में पानी पहुंचाया गया है। साथ ही करोड़ों गरीबों तक आयुष्मान कार्ड दिया गया। कोई बिना इलाज के नहीं रह सकेगा।
कांग्रेस पर कसा तंज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने I.N.D.I गठबंधन पर निशाना साधा और कहा कि इन्होंने हमारी सभी योजनाओं का मजाक बनाया लेकिन आज वहीं योजनाएं गरीब जनता, दलित, पिछड़े सबके लिए बेहतर काम कर रही हैं।