Prime Minister Assam Visit : असम दौरे पर पंहुचे पीएम मोदी, 11000 करोड़ की परियोजनाओं का किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर रविवार को गुवाहाटी पहुंचे। पीएम मोदी ने असम में लगभग 11,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
Prime Minister Assam Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर रविवार को गुवाहाटी पहुंचे। पीएम मोदी ने असम में लगभग 11,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज मुझे एक बार फिर मां कामाख्या के आशीर्वाद से असम के विकास से जुड़े प्रोजेक्ट्स (Maa kamakhya Development Projects) आपको सौंपने का सौभाग्य मिला है।
अपने दो दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोहाटी (Prime Minister Assam Visit) पंहुचे। यहां एयरपोर्ट पर राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया (Governor Gulab Chand Kataria) और सीएम हिमंत बिस्वा सरमा (CM Himanta Biswa Sarma) ने पीएम मोदी का स्वागत किया। गुवाहाटी में पीएम मोदी खानापारा स्थित वेटरनरी कॉलेज फील्ड में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए एक लाख मिट्टी के दीपक जलाए। पीएम भाजपा की राज्य कोर कमेटी से मुलाकात करेंगे।
प्रोजेक्ट्स से बढ़ेगी नॉर्थ-ईस्ट की कनेक्टिविटी
गुवाहाटी में विकास परियोजनाओं (Development Projects in Guwahati) का उद्घाटन करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा, "मैं कल शाम को यहां आया, जिस प्रकार से गुवाहाटी के लोगों ने सड़कों पर आकर स्वागत-सम्मान किया, सभी हमे आशीर्वाद दे रहे थे। मैं आप सभी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। मैंने TV पर देखा कि आप लोगों ने लाखों दीप जलाए। आपका ये प्यार और अपनापन मेरी बहुत बड़ी अमानत है। उन्होंने कहा कि ये सारे प्रोजेक्ट असम और नॉर्थईस्ट के साथ ही दक्षिण एशिया के दूसरे देशों के साथ इस क्षेत्र की कनेक्टिविटी को और मजबूत करेंगे।"
आयोजन के बाद मैं अब मां कामाख्या के द्वार पर आया हूं
उन्होंने कहा," योध्या में भव्य आयोजन के बाद मैं अब यहां मां कामाख्या के द्वार पर आया हूं। आज मुझे यहां मां कामाख्या दिव्यलोक परियोजना (Maa Kamakhya Divyaloka Project) का शिलान्यास करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस दिव्यलोक की जो कल्पना की गई है, मुझे उसके बारे में विस्तार से बताया गया है। जब ये बनकर पूरा होगा तो ये देश और दुनिया भर से आने वाले मां के भक्तों को असीम आनंद से भर देगा।"