Meerut News: मेरठ में सम्राट मिहिर भोज प्रतिहार यात्रा पर हुआ बवाल, गुर्जर-राजपूत समाज के बीच हुई भिड़ंत
News Meerut: मेरठ के मवाना क्षेत्र के बड़ा महादेव शिव मंदिर से यह यात्रा शुरू होनी थी। यहां पर गुर्जर समाज के सैकड़ों लोग यात्रा में शामिल होने के लिए एकत्रित हुए। इस दौरान राजपूत करणी सेना ने गुर्जर समाज की इस यात्रा का विरोध किया। प्रशासन ने भी धारा-144 का हवाला देकर यात्रा की परमिशन नहीं दी थी।
Meerut: यूपी के मेरठ में सोमवार को सम्राट मिहिर भोज की जयंती (birth anniversary of emperor mihir bhoj) पर निकाली जा रही यात्रा के दौरान जमकर बवाल हो गया। गुर्जर समाज (Gurjar community) के लोगों ने सोमवार को सम्राट मिहिर भोज प्रतिहार गौरव यात्रा निकालने का ऐलान किया था। मेरठ के मवाना क्षेत्र (Mawana area) के बड़ा महादेव शिव मंदिर से यह यात्रा शुरू होनी थी। यहां पर गुर्जर समाज के सैकड़ों लोग यात्रा में शामिल होने के लिए एकत्रित हुए। इस दौरान राजपूत करणी सेना (Rajput Karni Sena) ने गुर्जर समाज की इस यात्रा का विरोध किया। प्रशासन ने भी धारा-144 का हवाला देकर यात्रा की परमिशन नहीं दी थी। पुलिसकर्मियों ने इन्हें रोकने की कोशिश की, तो पहले कहासुनी हुई। फिर पुलिस और गुर्जर समाज के लोगों में जमकर धक्का-मुक्की हुई। विवाद बढ़ता देखकर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई।
मामले में सपा विधायक अतुल प्रधान (SP MLA Atul Pradhan) समेत 100 से ज्यादा लोग हिरासत में लिए गए हैं, साथ ही पुलिस ने अन्य विपक्ष के गुर्जर नेताओं को घर में नजरबंद कर दिया है। गुर्जर समाज की सम्राट मिहिर भोज यात्रा का राजपूत समाज के लोगों ने कड़ा विरोध किया। दोनों समाज में टकराव न हो, इसलिए जिला प्रशासन (district administration) ने गुर्जर समाज की यात्रा की अनुमति को रद्द कर दिया।
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना का कहना है कि मामला कोर्ट में विचाराधीन है। गुर्जर समाज को बिना अनुमति के विवादित यात्रा का आयोजन नहीं करना चाहिए। अगर विवादित यात्रा निकाली गई तो कड़ा विरोध किया जाएगा। राजपूत समाज के लोगों ने जिला प्रशासन को विरोध पत्र सौंप दिया हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश बहादुर (Additional Superintendent of Police Kamlesh Bahadur) ने बताया कि मामले में असमाजिक तत्वों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिले में जातिगत आधार पर कोई भी यात्रा नहीं निकाली जायेगी। इसका कई लोगों ने समर्थन किया। वहीं दूसरे समाज ने भी यात्रा पर आपत्ति जताते हुए ज्ञापन दिया है। सम्राट मिहिर भोज प्रतिहार यात्रा को लेकर भले ही जिला प्रशासन सख्त हो, लेकिन गुर्जर समाज के लोग सड़कों पर उतर गए हैं।