PM Varanasi visit: पीएम ने वाराणसी को दी 1565 करोड़ की सौगात, पूर्वांचल के पहले क्रिकेट स्टेडियम का किया शिलान्यास

PM Varanasi visit: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। अपने काशी दौरे के दौरान पीएम ने यूपी के जिले काशी को 1565 करोड़ की सौगात दी। उन्होंने वाराणसी में बनने वाले पूर्वांचल के पहले क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया।

PM Varanasi visit: पीएम ने वाराणसी को दी 1565 करोड़ की सौगात, पूर्वांचल के पहले क्रिकेट स्टेडियम का किया शिलान्यास

PM Varanasi visit: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। अपने काशी दौरे के दौरान पीएम ने यूपी के जिले काशी को 1565 करोड़ की सौगात दी। उन्होंने वाराणसी में बनने वाले पूर्वांचल के पहले क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया। बता दें कि पीएम मोदी का ये 31वां वाराणसी दौरा था। वाराणसी पहुंचने के बाद पीएम ने कहा कि एक बार फिर वाराणसी आने का मौका मिला, यहां आने का जो आनंद है, वह कहीं नहीं। 

पीएम ने अपने भाषण की शुरुआत भोजपुरी से की और लोगों का दिल जीत लिया। उन्होंने हर-हर महादेव के नारे के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ एक खुली जीप में सवार होकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत किया। कार्यक्रम के मंच पर पीएम के साथ क्रिकेट वर्ल्ड की हस्तियां सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, सुनील गावस्कर, गुंडप्पा विश्वनाथ, रवि शास्त्री, दिलीप वेंगसरकर, मदन लाल, करसन घावरी, गोपाल शर्मा जैसे खिलाड़ियों की मौजूद थे। मोदी के वाराणसी दौरे के दौरान शिव की नगरी काशी काफी खूबसूरत लग रही थी।  

पीएम ने दी एशियन गेम्स के खिलाड़ियों को बधाई

कार्यक्रम के दौरान पीएम ने एशियन गेम्स में गए खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि पिछले दिनों हुए यूनिवर्सिटी गेम्स में युवाओं ने कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक जीते गए मेडल से कहीं अधिक इस बार जीते हैं। यह बदलाव खेलो इंडिया कार्यक्रम की वजह से आया है। खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने का प्रयास किया जा रहा है। अच्छे कोच और कोचिंग के जरिए बच्चों को एक बेहतर खिलाड़ी बनाने की कोशिश की जा रही है। पीएम मोदी ने जल्द ही वाराणसी में मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण का कार्य पूरा होने की जानकारी दी। पीएम मोदी ने कहा कि 400 करोड़ की लागत से पुराने स्टेडियम का विकास किया जा रहा है। इससे विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों को एक बेहतर माहौल मिलेगा। खेलो इंडिया कार्यक्रम से बन रहे माहौल से बेटियों को बढ़ावा मिलने की बात भी पीएम ने कार्यक्रम में कही।

पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने खेल को विषय के रूप में पढ़ाने की योजना बनाई है। जिसके तहत साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स की तर्ज पर ही स्पोर्ट्स के विषय की पढ़ाई हो रही है। मणिपुर में पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी से लेकर गोरखपुर और मेरठ में मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का निर्माण किया गया है। यह छात्रों के सपनों को पूरा करने वाला होगा। पीएम ने कहा कि यह स्टेडियम भारत के विकास का प्रतीक बनेगा।

वाराणसी में होगा स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का निर्माण

पीएम ने क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन करने के दौरान कहा कि काशी में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनेगी। जिसमें क्रिकेट स्टेडियम बड़ी भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि देश में क्रिकेट का माहौल बढ़ा है। वैश्विक स्तर पर क्रिकेट खेलने वाले देशों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में क्रिकेट मैचों की संख्या बढ़ेगी।इसके आयोजनों के लिए स्टेडियमों की संख्या में बढ़ोतरी करनी होगी। वाराणसी में जल्द ही क्रिकेट स्टेडियम बनकर तैयार हो जाएगा। पीएम मोदी ने एमपी के शहडोल का जिक्र करते हुए कहा कि वहां पर हर घर के बच्चे फुटबॉल खेलते हैं। हमें बताया गया कि फुटबॉल के प्रति जुनून के कारण उसे मिनी ब्राजील कहा जाता है। आने वाले समय में यह क्षेत्र क्रिकेट की दिशा में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

खेलों में सफलता का बखान

पीएम मोदी ने खेल के क्षेत्र में देश को मिल रही सफलता की तारीफ करते हुए कहा कि भारत को खेल के क्षेत्र में आज जो सफलता मिल रही है वो देश की सोच में आए बदलाव का ही परिणाम है। हमने खेल को युवाओं की फिटनेस और रोजगार से जोड़ा है। केंद्रीय खेल बजट तीन गुना बढ़ा है। खेलो इंडिया का बजट 70 फीसदी बढ़ा है। स्कूल से लेकर ओलिंपिक तक सरकार खिलाड़ियों के साथ टीम मेंबर बनकर साथ चलती है। 

खेल के लिए जरूरी है अच्छे कोच और कोचिंग 

पीएम मोदी ने कार्यक्रम के दौरान अपने भाषण में कहा कि आज खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए अच्छे कोच और अच्छी कोचिंग का होना आवश्यक है। इसलिए आज सरकार खिलाड़ियों के लिए अच्छी कोचिंग का इंतजाम भी कर रही है। जो खिलाड़ी बड़ी प्रतियोगिता में खेलकर आते हैं, उन्हें बतौर कोच काम करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। सरकार गांव गांव में आधुनिक खेल इफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण कर रही है। पहले केवल बड़े स्टेडियम दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई में ही मौजूद थे। लेकिन अब गांवों कस्बों में भी यह सुविधा विकसित की जा रही है। इस दौरान उन्होंने वाराणसी आए मशहूर खिलाड़ियों का भी जिक्र किया।

बदली सोच से बदला परिणाम

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोगों की बदली सोच से परिणाम भी बदल रहे हैं। पहले खेल को केवल एक एस्ट्रा ऐक्टिविटी माना जाता था। अब ऐसा नहीं है। अब स्कूल में खेल को बतौर एक विषय के तौर पर पढ़ाना तय हुआ है। मणिपुर में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी स्थापित की गई है। उन्होंने कहा कि यह स्टेडियम बस ईंटे-गारे से बना एक मैदान नहीं होगा। यह भविष्य के भारत प्रतीक बनेगा। मेरी काशी अपना आशीर्वाद लिए मेरे साथ खड़ी रहती है। आप लोगों के बिना काशी में कोई भी कार्य सिद्ध नहीं हो सकता है। वक्त के साथ-साथ काशी का कायाकल्प होता रहेगा।

पीएम ने राजनारायण को किया याद

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने काशी कार्यक्रम के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री राजनारायण को भी याद किया। लोकसभा चुनाव से पहले राजनारायण को याद कर पीएम ने बड़ा संदेश देने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि राजनारायण ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को चुनावी मैदान में मात दी थी। राजनारायण को लोकबंधु के नाम से भी जाना जाता है। 

वाराणसी कार्यक्रम में पीएम मोदी के अलावा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी,बीसीसीआई के सचिव जय शाह, कपिल देव और रोजर बिन्नी भी वाराणसी पहुंचे थे।