PM Modi Varanasi Visit : काशी विश्‍वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर निकले पीएम मोदी त्रिशूल लिए आए नजर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र काशी पहुंचे। इस दौरान वह रोडशो खत्म करने के बाद सीधे बाबा विश्‍वनाथ के दरबार में पहुंचे। उन्होंने बाबा की विधिवत पूजा-अर्चना की। इसके बाद वह बाहर निकले तो उनके हाथों में त्रिशूल नजर आया।

PM Modi Varanasi Visit : काशी विश्‍वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर निकले पीएम मोदी त्रिशूल लिए आए नजर

PM Modi Varanasi Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र काशी पहुंचे। इस दौरान वह रोडशो खत्म करने के बाद सीधे बाबा विश्‍वनाथ के दरबार में पहुंचे। उन्होंने बाबा की विधिवत पूजा-अर्चना की।

30 मिनट तक बाबा विश्‍वनाथ की पूजा

पीएम मोदी ने 30 मिनट तक बाबा विश्‍वनाथ की पूजा की। मंदिर के पुजारी ने पीएम मोदी को आशीर्वाद स्वरूप रूद्राक्ष और फूलों की माला पहनाई। मंदिर से बाहर निकलने के बाद पीएम त्रिशूल उठाकर हर हर महादेव कहा और काशीवासियों का अभिवादन किया।

पीएम मोदी ने काशी विश्‍वनाथ की पूजा विधि विधान से की। बाबा को दूध और गंगाजल भी चढ़ाए। उन्हें अर्चक ने त्रिपुंड लगाया। बाबा विश्‍वनाथ का दर्शन कर लोकसभा चुनाव में जीत का आशीर्वाद लेकर पीएम मोदी मंदिर से बाहर निकल गए। काशी विश्‍वनाथ मंदिर के बाहर भारी संख्या में लोग मोदी-मोदी के नारे लगाते नजर आए।

आजमगढ़ में एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन

इसके पहले पीएम मोदी काशी विश्‍वनाथ धाम पहुंचे। पीएम मोदी के मंदिर पहुंचते ही लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला। महिलाओं ने झूमकर नृत्य किया। मोदी-मोदी की ध्वनि से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। इससे पहले बाबतपुर एयरपोर्ट पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी का स्वागत किया।  कल यानी 10 मार्च को मोदी आजमगढ़ जाएंगे, जहां एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे।