Kolkata rape-murder case: कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर की रेप-हत्या के विरोध में देर रात अस्पताल में घुसी भीड़, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के विरोध में प्रदर्शन हिंसक हो गया है। आक्रोशित प्रदर्शनकारियों की भीड़ बुधवार रात आरजी कर मेडिकल कॉलेज में घुस गई। भीड़ ने पहले पुलिस के वाहनों में तोड़-फोड़ की।

Kolkata rape-murder case: कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर की रेप-हत्या के विरोध में देर रात अस्पताल में घुसी भीड़, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Kolkata rape-murder case: कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर (Kolkata Trainee Doctor) की रेप के बाद हत्या के विरोध में प्रदर्शन हिंसक हो गया है। आक्रोशित प्रदर्शनकारियों की भीड़ बुधवार (14 अगस्त) रात आरजी कर मेडिकल कॉलेज (RG Kar Medical College) में घुस गई। भीड़ ने पहले पुलिस के वाहनों में तोड़-फोड़ की। इसके बाद पुलिस पर पत्थर भी फेंके। इसके बाद भीड़ अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भी घुस गई और यहां भी प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाया। 

वहीं तोड़फोड़ करने वालों की भीड़ ज्यादा थी और पुलिस फोर्स कम, जिसके चलते पुलिस भीड़ को कंट्रोल नहीं कर पाई। इस दौरान पुलिस ने उन्हें काबू करने के लिए लाठीचार्ज किया। इसके साथ आंसू गैस भी छोड़ी। वहीं, तोड़फोड़ करने वाले कौन थे, अभी इसकी जानकारी नहीं मिली है। बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस प्रदर्शनकारियों के बीच दंगाइयों को भेजने का आरोप लगा रही हैं। जानकारी के मुताबिक, आधी रात मेडिकल कालेज में घुसने वाले उपद्रवियों की संख्या एक हजार से ज्यादा थी।

‘कोलकाता पुलिस के खिलाफ चलाया जा रहा दुर्भावनापूर्ण कैंपेन’

आरजी कर मेडिकल कालेज में देर रात हुई हिंसा पर पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल (Police Commissioner Vineet Goyal) ने बताया कि यहां जो कुछ हुआ है वह गलत मीडिया कैंपेन के चलते हुआ है। यह दुर्भावनापूर्ण कैंपेन कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) के खिलाफ ही चलाया जा रहा था। कोलकाता पुलिस के खिलाफ अफवाहें फैलाई जा रही हैं। हमने कुछ गलत नहीं किया है, फिर भी लोगों ने कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) पर भरोसा करना बंद कर दिया है। यह केवल मीडिया के दुर्भावनापूर्ण अभियान के कारण हो रहा है। पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल ने आगे कहा कि, हमने कभी नहीं कहा कि मामले में एक ही आरोपी है। हम साइंटिफिक सबूतों का इंतजार कर रहे हैं। इसमें समय लगता है। हम केवल अफवाहों के आधार पर किसी युवा पीजी छात्र को गिरफ्तार नहीं कर सकते। मीडिया की ओर से बहुत दबाव है। हमने वही किया जो सही था। अब मामले की जांच सीबीआई के पास है। जांच एजेंसी निष्पक्ष जांच करेगी। हम सीबीआई को पूरा सपोर्ट करेंगे। 

गुंडागर्दी की सभी सीमा पार कर दी गईं- अभिषेक बनर्जी

तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के राष्ट्रीय महासचिव और लोकसभा सांसद अभिषेक बनर्जी (Lok Sabha MP Abhishek Banerjee) ने शोसल मीडिय के प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट किया कि आज रात आरजी कर मेडिकल कालेज में गुंडागर्दी और तोड़फोड़ की सभी सीमा पार कर दी गईं। मैंने कोलकाता पुलिस कमिश्नर से बात की है। मैंने उनसे कहा कि वे इस हिंसा के लिए जिम्मेदार हर व्यक्ति की पहचान करें और अगले 24 घंटे में उन्हें गिरफ्तार किया जाए। चाहे उनका राजनीतिक संबंध किसी से भी हो। 

सुवेंदु अधिकारी ने ममता पर लगाया आरोप

वहीं, कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में देर रात हुई हिंसा को लेकर बीजेपी ने तृणमूण कांग्रेस (Trinamoon Congress) पर निशाना साधा है। बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी पर आरोप लगाता हुए कहा कि, आरजी कर मेडिकल कॉलेज में चल रही गैर-राजनीतिक प्रदर्शन रैली में उन्होंने अपने गुंडे भेजे। सुवेंदु ने कहा कि ममता खुद को दुनिया की सबसे शातिर इंसान समझती हैं और लोग उनका यह प्लान नहीं समझ पाएंगे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों के बीच गुंडे भेजे। जिन्होंने भीड़ में शामिल होकर कॉलेज में जमकर उपद्रव मचाया। वहीं इस बीच पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रास्ता दिया, ताकि वे सबूतों को मिटा सकें। जिससे मामले की जांच करने वाली सीबीई की टीम को वे सबूत न मिल सकें, लेकिन ये गुंडे बहुत बेवकूफ थे। ये अपना प्लान अच्छे से पूरा नहीं कर सके। जब उन्होंने धरना मंच पर तोड़फोड़ की तो उनकी पहचान उजागर हो गई। सुवेंदु से सवाल पूछते हुए कहा कि, यदि कोई प्रदर्शन का हिस्सा बनने आया है तो वह विरोध मंच को नुकसान क्यों पहुंचाएगा? प्रदर्शन तो पूरे राज्य में हो रहे हैं, तो हिंसा केवल आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ही क्यों हुई?