PM Modi Oath Ceremony Update : शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने दिल्ली पहुंचे मालदीव के राष्ट्रपति, मॉरीशस के पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह के लिए मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ रविवार को नई दिल्ली पहुंचे।
PM Modi Oath Ceremony Update : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह के लिए मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ रविवार को नई दिल्ली पहुंचे। पीएम मोदी आज तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में सात पड़ोसी देशों के नेताओं को निमंत्रण भेजा गया है।
आज तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे मोदी
दिल्ली पहुंचने पर भारतीय विदेश मंत्रालय के सचिव (पश्चिम) पवन कपूर ने मालदीव के राष्ट्रपति का गर्मजोशी से स्वागत किया। वहीं, ओएसडी (ईआर एंड डीपीए) पी. कुमारन ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री का हवाई अड्डे पर स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी आज शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उन्हें शपथ दिलाएंगी। भारत की 'नेबरहुड फर्स्ट' पॉलिसी और 'सागर' मिशन को दी जा रही प्राथमिकती के तहत इन देशों को समारोह में बुलाया गया है।
शपथ ग्रहण समारोह के लिए 7 देशों के नेताओं को निमंत्रण भेजा गया
पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने वाले नेताओं में श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफिफ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे शामिल हैं। वहीं, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफिफ और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना शनिवार को ही भारत आ गई थीं।
ये भी पढ़ें..