PM Modi:पीएम मोदी के 10 बड़े फैसले जिसकी दुनिया करती है तारीफ, जिसने बदल दी देश की तस्वीर

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के ही नहीं बल्कि दुनिया के बड़े नेताओं में शुमार हो चुके हैं| प्रधानमंत्री मोदी की वैश्विक छवि में इजाफा होता जा रहा है और दुनिया भर में उनके काम और विदेश नीति को सराहा जा रहा है।

PM Modi:पीएम मोदी के 10 बड़े फैसले जिसकी दुनिया करती है तारीफ, जिसने बदल दी देश की तस्वीर

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के ही नहीं बल्कि दुनिया के बड़े नेताओं में शुमार हो चुके हैं| प्रधानमंत्री मोदी की वैश्विक छवि में इजाफा होता जा रहा है और दुनिया भर में उनके काम और विदेश नीति को सराहा जा रहा है। नरेंद्र मोदी 2014 से केंद्र की सरकार में है और तब से लगातार उन्होंने कई बड़े फैसले लिए हैं| कई फैसले तो ऐसे रहे हैं जो चौंकाने वाले रहे हैं| आज हम आपको बताएंगे कि प्रधानमंत्री मोदी कि वो 10 बड़े फैसले जिसने देश की तस्वीर बदली है।

1- नोटबंदी

अपने कार्यकाल के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो सबसे चौंकाने वाला फैसला लिया था वह नोटबंदी का था। पीएम मोदी ने 8 नवंबर 2016 को देश में नोटबंदी का ऐलान किया था और यह घोषणा की थी कि 500 और 1000 रुपए के नोट लीगल टेंडर नहीं रहेंगे।  प्रधानमंत्री ने या फैसला काले धन पर अंकुश लगाने के लिए किया हालांकि इस फैसले को लेकर उनकी काफी आलोचना भी हुई। 

2- जीएसटी  

मोदी सरकार का दूसरा सबसे बड़ा फैसला जीएसटी लागू करना था, 1 जुलाई 2017 को मोदी सरकार ने गुड्स एंड सर्विस टैक्स यानी जीएसटी को लागू कर दिया, जीएसटी का मुख्य उद्देश्य देश में एक टैक्स सिस्टम को लागू करना था लेकिन आज भी जीएसटी को लेकर विपक्ष द्वारा तमाम खामियों को बताया जाता है।

3- संयुक्त बजट

मोदी सरकार ने रेल बजट को आम बजट में विलय करने का निर्णय लिया 21 सितंबर 2016 को रेल बजट को आम बजट में विलय करने की मंजूरी मिल गई। इससे पहले रेल बजट और आम बजट अलग-अलग पेश किए जाते थे। एक्वर्थ कमेटी की सिफारिश पर 1924 में रेल बजट को आम बजट से अलग किया गया था।

4- उज्जवला योजना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल में उज्ज्वला योजना को प्रमुखता से शुरू किया इसका उद्देश्य था कि घर-घर गरीब महिलाओं को मुफ्त में गैस सिलेंडर दिया जाए ताकि उनको धुएं से आजादी मिले| इसकी शुरुआत 1 में 2016 को हुई थी यह गेम चेंजर स्कीम थी जिसे मोदी सरकार को बड़ी पहचान दिलाई|

5- तीन तलाक

मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में जो सबसे अहम फैसला लिया उसमें तीन तलाक कानून को आपराधिक घोषित करना था| संसद में तीन तलाक विधायक को पास कर केंद्र की सरकार ने तीन तलाक की शिकार महिलाओं को एक बड़ी सौगात दी थी। तीन तलाक कानून को मुस्लिम महिला (विवाहों पर अधिकारों का संरक्षण) अधिनियम 2019 कहा जाता है| तीन तलाक कानून एक अगस्त 2019 को संसद में पास हुआ था।

6- सर्जिकल स्ट्राइक 

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल में सर्जिकल स्ट्राइक का निर्णय लिया था 29 सितंबर 2016 को घोषणा हुई कि Pok में नियंत्रण रेखा पार सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकवादी लांचपैड  को नष्ट किया गया है। और बड़ी संख्या में आतंकी मारे गए। पीएम मोदी ने उरी हमले का बदला लेने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक की थी।  पूरी हमले में सेना के 18 जवान बलिदान हो गए थे। सर्जिकल स्ट्राइक उरी हमले के 10 दिन के अंदर अंजाम दिया गया था|

7- अनुच्छेद 370 

मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 को खत्म किया। अनुच्छेद 370 को खत्म करने के साथ थी जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा समाप्त कर उसे केंद्र शासित राज्य बना दिया गया। इसके अलावा लद्दाख को भी केंद्र शासित बना दिया गया। अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू कश्मीर को विशेष अधिकार मिले थे,  धारा 370 हमेशा से ही भारतीय जनता पार्टी के चुनावी एजेंडा था,  लेकिन इससे पहले कभी किसी ने इस पर फैसला लेने की हिम्मत नहीं जुटाई,लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारा 370 समाप्त कर अपनी ताकत का एहसास कराया।

8- नागरिक संशोधन अधिनियम 

नागरिक संशोधन अधिनियम को 2019 में संसद में पास किया गया इसका उद्देश्य पाकिस्तान बांग्लादेश अफगानिस्तान से आए अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता देना था, इस कानून के आने के बाद देश भर में आंदोलन हुए बावजूद उसके मोदी सरकार अपने फैसले से पीछे नहीं हटी| 

9- किसान सम्मान निधि 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बड़े फैसलों में किसान सम्मन निधि योजना भी है जो 1 दिसंबर 2018 को शुरू की गई।  इसके तहत खेती करने लायक जमीन रखने वालों को ₹6000 हर साल दिए जाते हैं यह राशि चार-चार महीने में तीन किस्त के रूप में किसानों के बैंक में दी जाती है इसका मकसद था कि जरूरतमंद किसानों को सहायता प्रदान की जाए इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में और खासकर किसानों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहचान बड़ी है


10- आयुष्मान भारत योजना 

आयुष्मान भारत योजना भी भारत की सबसे बड़ी सफल योजनाओं में से एक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके जरिए गरीब परिवारों को हर साल 5 लाख रुपए का मुफ्त इलाज देने की योजना शुरू की इस योजना को 2018 में शुरू किया गया था।