Odissa News: ओडिशा में बीजेडी को तगड़ा झटका, राज्यसभा सांसद ममता मोहंता ने थामा बीजेपी का दामन
ओडिशा विधानसभा चुनाव के बाद बीजू जनता दल को तगड़ा झटका लगा है।पार्टी की पूर्व राज्यसभा सांसद ममता मोहंता गुरुवार (1 अगस्त 2024) आज बीजेपी में शामिल हो गईं।
Odisha News:ओडिशा विधानसभा चुनाव (Odisha assembly elections) के बाद बीजू जनता दल (Biju Janata Dal) को तगड़ा झटका लगा है।पार्टी की पूर्व राज्यसभा सांसद ममता मोहंता गुरुवार (1 अगस्त 2024) आज बीजेपी में शामिल हो गईं। मोहंता ने बीजेडी से इस्तीफा भी दे दिया।साल 2020 में ममता मोहंता राज्यसभा सांसद बनीं थीं और साल 2026 में उनका कार्यकाल खत्म होना था।
राज्यसभा के सभापति ने दी मंजूरी
हाल ही में हुए ओडिशा विधानसभा चुनाव के बाद ममता मोहंता ने बुधवार (31 जुलाई 2024) को राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। वहीं राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने उनके इस्तीफे को मंजूरी दी। वहीं अब देखा जाए तो ममता मोहंता के इस्तीफे से खाली होने वाली सीट पर अब चुनाव होंगे तो विधानसभा में सदस्यों की संख्या के गणित से यह सीट बीजेपी के पक्ष में जाएगी। बता दें कि ओडिशा में राज्यसभा की 10 सीटें हैं। यहां बीजेपी सत्ता में है, लेकिन उसके खाते में राज्यसभा के सिर्फ एक सांसद हैं।
भाजपा में शामिल होने के बाद ममता ने कही ये बात
भाजपा में शामिल होने के बाद ममता मोहंती ने कहा, "मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोगों की सेवा करने के आदर्शों से प्रेरित होकर बीजेपी में शामिल हुई हूं। यह मेरा व्यक्तिगत फैसला है। मैंने किसी साजिश के तहत बीजेपी ज्वाइन नहीं किया है।" बता दें कि ममता मोहंता ने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह और पार्टी के ओडिशा प्रभारी विजयपाल सिंह तोमर की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ली।