Rahul Gandhi : राहुल गांधी का बड़ा दावा, "ED मेरे ऊपर रेड करने की तैयारी कर रही"

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दावा किया है कि ईडी (Enforcement Directorate) उनके खिलाफ रेड की प्लानिंग कर रही है।  राहुल ने गुरुवार देर X पर एक पोस्ट में यह दावा किया।

Rahul Gandhi  : राहुल गांधी का बड़ा दावा, "ED मेरे ऊपर रेड करने की तैयारी कर रही"

Rahul Gandhi : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष (Leader of Opposition in Lok Sabha) राहुल गांधी ने दावा किया है कि ईडी (Enforcement Directorate) उनके खिलाफ रेड की प्लानिंग कर रही है।  राहुल ने गुरुवार देर रात X पर किए अपने एक पोस्ट में यह दावा किया है। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में दावा करते हुए कहा कि मैंने जो संसद में चक्रव्यूह वाला भाषण दिया उसके बाद मेरे खिलाफ तैयारी हो रही है।

2 इन 1 को मेरा भाषण पसंद नहीं आया

राहुल गांधी ने  X पर पोस्ट करते हुए लिखा, " टू-इन-1 को संसद में मेरा चक्रव्यूह भाषण पसंद नहीं आया। ED के अंदरूनी सूत्रों ने मुझे बताया कि मेरे खिलाफ रेड की योजना बनाई जा रही है। मैं ED अधिकारियों का बांहें फैलाकर इंतजार कर रहा हूं। चाय और बिस्किट मेरी तरफ से।"

बजट की तुलना महाभारत के चक्रव्यूह से की थी

29 जुलाई को संसद में बजट पर बोलते हुए राहुल ने बजट की तुलना महाभारत के चक्रव्यूह से की थी। उन्होंने कहा कि छह लोगों का एक ग्रुप पूरे देश को चक्रव्यूह में फंसा रहा है। ये 6 लोग- नरेंद्र मोदी, अमित शाह, मोहन भागवत, अजित डोभाल, अडाणी और अंबानी हैं।

 6 लोग देश को चक्रव्यूह में फंसा रहे

उन्होंने बजट पर बोलते हुए उन्होंने कहा था कि , "हजारों साल पहले कुरुक्षेत्र में अभिमन्यु को चक्रव्यूह में फंसाकर 6 लोगों ने मारा था। चक्रव्यूह का दूसरा नाम है- पद्मव्यूह, जो कमल के फूल के शेप में होता है। इसके अंदर डर और हिंसा होती है। 21वीं सदी में एक नया 'चक्रव्यूह' रचा गया है- वो भी कमल के फूल के रूप में तैयार हुआ है। इसका चिह्न प्रधानमंत्री अपने सीने पर लगाकर चलते हैं। अभिमन्यु के साथ जो किया गया, वह भारत के साथ किया जा रहा है।"