NEET Paper Leak 2024:अखिलेश यादव ने सरकार का किया घेराव, कहा- ये सरकार पेपर लीक का रिकॉर्ड जरूर बनाएगी
मानसून सत्र 2024 आज से शुरू हो गया। लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने NEET गड़बड़ी मामले पर बात की। इस दौरान विपक्ष ने जमकर हंगामा किया और उनके इस्तीफे की मांग की।
NEET Paper Leak 2024 छ मानसून सत्र 2024 (Monsoon Session 2024)आज से शुरू हो गया। लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Education Minister Dharmendra Pradhan)ने NEET गड़बड़ी (NEET scam) मामले पर बात की। इस दौरान विपक्ष ने जमकर हंगामा किया और उनके इस्तीफे की मांग की।
क्या बोले धर्मेंद्र प्रधान
लोकसभा में शिक्षा मंत्री बोले- मामला सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में है और कोर्ट का जो भी निर्देश होगा हम उसे मानेंगे। कोर्ट ने सभी छात्रों के सिटी और सेंटर वाइज रिजल्ट जारी करने को कहा था, जो पब्लिक डोमेन में है।
राहुल गांधी ने कही ये बात
जिस पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा- देश को दिख रहा है कि परीक्षा सिस्टम में बहुत सी कमी है। शिक्षा मंत्री ने सबकी कमी गिना दी, लेकिन अपनी नहीं गिनाई। हमारा एग्जाम सिस्टम फ्रॉड है।
सिर्फ चिल्लाने से झूठ सच नहीं हो जाता - शिक्षा मंत्री
इस पर शिक्षा मंत्री ने कहा- सिर्फ चिल्लाने से झूठ सच नहीं हो जाता। विपक्ष के नेता का यह कहना कि देश की परीक्षा प्रणाली बकवास है, बेहद निंदनीय है। प्रधान ने आगे कहा- 2010 में मनमोहन सिंह सरकार में कपिल सिब्बल शिक्षा सुधार के लिए 3 बिल लाए। उनमें से एक अनियमितता रोकने के लिए था। उसे किसके दबाव में वापस लिया गया। क्या यह निजी मेडिकल कॉलेजों के दबाव के कारण था? और वे (राहुल गांधी) हमसे सवाल पूछ रहे हैं।
अखिलेश यादव ने सरकार का किया घेराव
संसद में लोकसभा की कार्रवाई (Lok Sabha action in Parliament) के दौरान सपा नेता अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)ने कहा- ये सरकार और कोई रिकॉर्ड बनाए न बनाए, पेपर लीक का रिकॉर्ड जरूर बनाएगी। NEET परीक्षा में कई सेंटर ऐसे हैं जहां 2 हजार से ज्यादा बच्चे पास हो गए। जबकि कुल सीटें 30 हजार हैं। जब तक ये शिक्षा मंत्री रहेंगे, बच्चों को न्याय नहीं मिलेगा। वहीं इसके जवाब में शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि कुछ ही जगहों पर गड़बड़ी हुई है। CBI मामले की जांच कर रही है जो एक प्रोसेस है।