Ram Mandir Temple: राम मंदिर में अब वीआईपी नहीं ले जा सकेंगे फोन, ट्रस्ट ने दी जानकारी

22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की भव्य प्राण प्रतिष्ठा हुई थी। जनवरी से कई लोग रामलला के दर्शन करने राम मंदिर पहुंच चुके है और वहां से उनकी तस्वीर को अपने फोन में संजों चुकें है। लेकिन अब अगर आप राम मंदिर जाते है तो आप रामलला की फोटो अपने फोन में क्लिक नही कर पायेंगे। आम नागरिकों के लिए ये नियम पहले से ही था लेकिन अब वीआईपी गेस्ट भी ऐसा नही कर पायेंगे। 

Ram Mandir Temple: राम मंदिर में अब वीआईपी नहीं ले जा सकेंगे फोन, ट्रस्ट ने दी जानकारी

Ram Mandir Temple: 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की भव्य प्राण प्रतिष्ठा हुई थी। इस दौरान देश विदेश से कई दिग्गज इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे। राम मंदिर के बनने से लोगों में काफी उत्साह था। जनवरी से कई लोग रामलला के दर्शन करने राम मंदिर पहुंच चुके है और वहां से उनकी तस्वीर को अपने फोन में संजों चुकें है। लेकिन अब अगर आप राम मंदिर जाते है तो आप रामलला की फोटो अपने फोन में क्लिक नही कर पायेंगे। आम नागरिकों के लिए ये नियम पहले से ही था लेकिन अब वीआईपी गेस्ट भी ऐसा नही कर पायेंगे। 

vip एंट्री के बाद भी नही ले जा सकेंगे फोन 

राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से ये जानकारी शेयर की गई है। जिसमें उन्होंने बताया है कि अभी तक आम जन मानस के लिए तो फोन ले जाना वर्जित था और अब वीआईपी लोगों को भी मंदिर परिसर में फोन ले जाने की अनुमति नही है। वहीं मंदिर परिसर में कोई भी फोन लेकर न जा पाएं इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे है। हाल ही में राममंदिर के एक स्तंभ की में खंडित मूर्ति की फोटो वायरल हो रही थी। माना जा रहा है कि ये ट्रस्ट ने ये फैसला इस बात को लेकर ही किया है। वहीं ट्रस्ट का कहना है सुरक्षा को लेकर फोन ले जाना वर्जित किया गया है। 

बैठक में मौजूद थे ये लोग

राम मंदिर परिसर में वीआईपी लोगों के फोन ले जाने से आम जन मानस में आक्रोश था। उनका कहना था कि उनके साथ ये भेदभाव क्यों ? वहीं ट्रस्ट ने अब इस व्यवस्था पर  प्रतिबंध लगा दिया गया है। बता दें कि बैठक में राममंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र, राममंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, ट्रस्टी डॉ़ अनिल मिश्र, मंडलायुक्त गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार, एसपी सुरक्षा पंकज पांडेय मौजूद रहे।