Noida Today News: काली फिल्म देखकर रोकी गाड़ी, 60 लाख से ज्यादा की रकम बरामद
नोएडा के थाना बिसरख इलाके में बुधवार को चेकिंग के दौरान पुलिस वालों ने काली फिल्म लगी एक गाड़ी को रोका। जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें 60 लाख से ज्यादा की रकम बरामद हुई।
Noida Today News: नोएडा के थाना बिसरख इलाके में बुधवार को चेकिंग के दौरान पुलिस वालों ने काली फिल्म लगी एक गाड़ी को रोका। जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें 60 लाख से ज्यादा की रकम बरामद हुई। गाड़ी में मौजूद ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि रकम शराब ठेकों से कलेक्शन कर बैंक में जमा करने के लिए ले जाई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में आयकर विभाग (Income Tax Department) की टीम को सूचना दी और बिना सिक्योरिटी के इतनी बड़ी रकम ले जाने और ब्लैक फिल्म समेत कई अन्य मामलों को देखते हुए गाड़ी का चालान किया। अब आयकर विभाग की टीम रकम के संबंध में पूछताछ कर रही है।
चेकिंग में मिले 61 लाख 60 हजार रुपये
पुलिस (Noida police station Bisrakh) से मिली जानकारी के मुताबिक यातायात पुलिस (Noida Traffic Police) ने चेकिंग के दौरान थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत चतुर्भुज चौराहा, हनुमान मन्दिर गोल चक्कर पर एक ऑल्टो (यूपी 16 बी.एक्स 4169) को रोका। गाड़ी के चारों शीशे ब्लैक थे। चेकिंग के दौरान गाड़ी में कुल 61 लाख 60 हजार रुपये मिले। ड्राइवर ने बताया कि रकम आरजी सन्स एंड अदर्स के आबकारी (UP Excise Department) दुकानों के कैश हैं। जिसे सिल्वर सिटी लालकुंआ ऑफिस से कैनरा बैंक, जगत फार्म में जमा कराने ले जाया जा रहा था।
गाड़ी में काली फिल्म को लेकर हो रही थी चेकिंग
पुलिस ने कंपनी के जीएम को तलब करते हुए कैश लाने-ले जाने के समय सुरक्षा मानकों का पालन ना करने के सम्बन्ध में नोटिस दिया। जबकि, गाड़ी के सभी शीशे काले होने के सम्बन्ध में चालान किया गया। पुलिस ने कैश को लेकर आयकर विभाग को अवगत कराया।