Unnao Accident: उन्नाव में कंटेनर से टकराई कार हुई चकनाचूर, 5 की मौत 1 घायल

यूपी के उन्नाव में राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी से दर्शन कर लौट रहे पांच युवकों की मौत हो गई है जबकि एक अन्य घायल है। यह हादसा बांगरमऊ के फतेहपुर खालसा गांव के सामने शाम करीब साढ़े पांच बजे हुआ।

Unnao Accident: उन्नाव में कंटेनर से टकराई कार हुई चकनाचूर, 5 की मौत 1 घायल

Unnao Accident: यूपी के उन्नाव में राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी (Mehndipur Balaji)  से दर्शन कर लौट रहे पांच युवकों की मौत हो गई है जबकि एक अन्य घायल है। यह हादसा बांगरमऊ के फतेहपुर खालसा गांव (Fatehpur Khalsa Village news)के सामने शाम करीब साढ़े पांच बजे हुआ। जानकारी के मुताबिक राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी से दर्शन कर लौट रहे यवुकों ने पहले शराब पी उसके बाद उनमें से एक ने स्कार्पियो के ड्राइवर से चाबी छीन ली और उसे पीछे सीट पर बैठा दिया। इसके बाद गाड़ी को 120 किमी/ घंटे की रफ्तार से दौड़ाया जिसके बाद ये हादसा हुआ। 

कंटेनर से टकराई स्कार्पियो

जानकारी के मुताबिक बांगरमऊ के फतेहपुर खालसा गांव के सामने शाम करीब साढ़े पांच बजे स्कार्पियो आगे चल रहे कंटेनर में टकराई जिसके बाद कई बार पलटी। वहीं इस हादसे में पांच की मौत हो गई जबकि, पीछे सीट पर बैठा युवक घायल हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने जांच पड़ताल की। वहीं अनुमान है कि कार चला रहे युवक को झपकी आने से यह हादसा हुआ। कार के एयरबैग खुल गए थे, हालांकि आगे बैठे लोगों की जान नहीं बच सकी।

स्कार्पियो हुई चकनाचूर

यह हादसा इतना भयावह था कि कई बार गाड़ी पलटने  से स्कार्पियो चकनाचूर हो गई। पुलिस ने यूपीडा कर्मियों को इस बात की जानकारी देकर क्रेन व एंबुलेंस बुलाई। जिसके बाद क्रेन की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया औऱ उन्हें सीएचसी बांगरमऊ पहुंचाया।

मृतकों की हुई पहचान

इस हादसे में अमित तिवारी,वैभव पांडेय, मनोज सिंह, अरविंद सिंह निवासी अयोध्या व महेंद्र सिंह निवासी बस्ती की मौत हो गई। जबकि अयोध्या निवासी आशीष कुमार का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। आशीष ने पुलिस को बताया कि वह कार चालक है। वो सब बालाजी से लौट रहे थे तभी रास्ते में सभी ने शराब पी। उनमें से एक युवक महेंद्र ने उससे कार की चाबी छीन ली और गाली-गलौज कर उसे पीछे वाली सीट पर बैठा दिया। वही वो कार को 120 किमी प्रतिघंटा से अधिक की स्पीड से में चला रहा था।