Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में बने नए रिकॉर्ड, किसी ने 11 लाख तो किसी ने 48 वोटों से दर्ज की जीत
लोकसभा चुनाव 2024 का रिजल्ट आज चुका है। इस बार चुनाव में ऐसे कई उम्मीदवार हैं जिन्हें वोटों के लिहाज से सबसे ज्यादा अंतर से जीत हासिल हुई है तो, ऐसे भी कई प्रत्याशी हैं जिन्होंने सबसे कम मार्जिन में जीत दर्ज की है।
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) का रिजल्ट आज चुका है। इस बार चुनाव में ऐसे कई उम्मीदवार हैं जिन्हें वोटों के लिहाज से सबसे ज्यादा अंतर से जीत हासिल हुई है तो, ऐसे भी कई प्रत्याशी हैं जिन्होंने सबसे कम मार्जिन में जीत दर्ज की है। महाराष्ट्र की उत्तर पश्चिमी लोकसभा सीट से एकनाथ शिंदे गुट शिवसेना के रवीन्द्र वायकर (Ravindra Vaykar) ने केवल 48 वोटों से जीत दर्ज की है। मिले आंकड़ों के मुताबिक इस लोकसभा चुनाव में वोटों के लिहाज से ये सबसे छोटा मार्जिन है।
सबसे ज्यादा वोटों के अंतर से जीतने वाले प्रत्याशी
लोकसभा चुनाव 2024 में इंदौर लोकसभा सीट (Indore Lok Sabha seat) पर बीजेपी (BJP) के शंकर लालवानी (Shankar Lalwani) ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। राज्य में ये किसी भी बीजेपी उम्मीदवार की सबसे बड़ी जीत है। शंकर लालवानी (Shankar Lalwani) 11.72 लाख वोटों के अंतर से जीते है। यहा दूसरे नंबर पर नोटा रहा। नोटा को दो लाख से ज्यादा वोट किये गए। असम की धुबरी सीट से कांग्रेस नेता रकीबुल हुसैन (Rakibul Hussain) ने सबसे अधिक मार्जिन से जीत दर्ज की है। उनको 10.12 लाख वोटों से जीत हासिल हुई है। रकीबुल हुसैन के बाद तीसरे स्थान पर शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) है। उन्होंने एमपी की विदिशा सीट से 8.21 लाख वोटों से जीत दर्ज की है। वहीं, चौथे नंबर पर गुजरात के नवसारी सीट (Navsari Seat) से बीजेपी (BJP) के सीआर पाटिल (CR Patil) ने 7.73 लाख वोटों से जीत दर्ज की है। पांचवें नंबर गुजरात की गांधीनगर सीट (Gandhinagar seat of Gujarat) से बीजेपी के अमित शाह ने 7.44 लाख वोटों से जीत दर्ज की है।
सबसे कम मार्जिन से जीतने वाले उम्मीदवार
वहीं, अब सबसे कम वोटों के मार्जिन से जीतने वाले उम्मीदवारों की बात करते हैं। मुंबई नॉर्थ वेस्ट सीट पर शिवसेना उम्मीदवार रविंद्र वायकर (Shiv Sena candidate Ravindra Vaykar) ने शिवसेना यूबीटी उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर (Amol Kirtikar) को केवल 48 वोट से हरा दिया है। वहीं 1000 वोटों से कम अंतर से जीत दर्ज करने वाले दूसरे उम्मीदवार कांग्रेस के अदूर प्रकाश है। उन्होंने सीपीएम के वी जॉय को 684 वोटों से हराया है। तीसरे स्थान पर उड़ीसा के जाजपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी के रविंद्र नारायण बेहरा ने 1587 वोटों के अंतर से जीत दर्ज किया। उन्होंने बीजू जनता दल के शर्मिष्ठा सेठी को हराया है। वहीं राजस्थान में जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट से बीजेपी के राजेंद्र सिंह ने 1615 वोटों से जीत दर्ज की है। छत्तीसगढ़ की कांकेर लोकसभा सीट से बीजेपी भोजराज नाग ने 1884 वोटों से जीत दर्ज की है। उन्होंने कांग्रेस के वीरेश ठाकुर को हराया है। पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता मनीष तिवारी ने 2504 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है। वहीं यूपी की हमीरपुर लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के राजेंद्र सिंह लोधी ने जीत दर्ज की है। उन्होंने भाजपा के कुमार पुष्पेंद्र सिंह चंदेल को 2629 वोटों में मार्जन से हराया है।