Loksabha Election 2024: पश्चिम बंगाल में आज फिर हो रही वोटिंग, बारासात और मथुरापुर के दो बूथों पर दोबारा हो रहा मतदान
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 19 अप्रैल से 1 जून तक कुल सात चरणों में वोटिंग हुई। चुनाव की यह प्रक्रिया कुल 43 दिन तक चली। वहीं, अब 4 जून यानी कल पिछले 80 दिनों का इंतजार खत्म होने जा रहा है। मंगलवार को चुनाव में शामिल कुल 8360 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा।
Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 19 अप्रैल से 1 जून तक कुल सात चरणों में वोटिंग हुई। चुनाव की यह प्रक्रिया कुल 43 दिन तक चली। वहीं, अब 4 जून यानी कल पिछले 80 दिनों का इंतजार खत्म होने जा रहा है। मंगलवार को चुनाव में शामिल कुल 8360 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा।
पश्चिम बंगाल की दो लोकसभा सीटों पर आज मतदान
पश्चिम बंगाल की दो लोकसभा सीटों पर आज फिर से मतदान हो रहा है... यहां बारासात और मथुरापुर लोकसभा क्षेत्रों में एक-एक बूथ पर वोटिंग हो रही है। बता दें कि बंगाल की 9 सीटों पर 1 जून को वोटिंग हुई थी। इस दौरान कुछ बूथों पर हिंसा और गड़बड़ी की खबरे सामने आई थी। जिसकी शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने रीपोलिंग के आदेश जारी किए थे। वहीं आज दोनों बूथों पर सुबह 7 बजे से दोबारा मतदान जारी है।
4 जून को आयेगा परिणाम
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म के मुताबिक, 2024 के लोकसभा चुनाव में 1333 नेशनल पार्टी से, 532 स्टेट पार्टी से, 2580 गैर मान्यता प्राप्त पार्टी से और 3915 निर्दलीय उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा हैं। वहीं, लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर 1 जून की शाम से आ रहे एग्जिट पोल्स में PM मोदी तीसरी बार हैट्रिक लगाते नजर आ रहे हैं। एक पोल में तो NDA 400 के पार तक पहुंच रही है। वहीं, 13 एग्जिट पोल के पोल ऑफ पोल्स में NDA को 365 और INDIA को 145 सीटें मिल रही हैं। अन्य को 32 सीटें मिल सकती हैं। अनुमान के मुताबिक, इस बार भाजपा 2019 में मिली 303 सीटों का आंकड़ा पार कर सकती है।