Neet Paper Leak Case Update : सीबीआई ने NEET मामले में दो मेडिकल स्टूडेंट समेत तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सीबीआई ने बिहार की राजधानी पटना से दो सॉल्वर समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो आरोपी भरतपुर मेडिकल कॉलेज के छात्र हैं।

Neet Paper Leak Case Update : सीबीआई ने NEET मामले में दो मेडिकल स्टूडेंट समेत तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

Neet Paper Leak Case Update : नीट पेपर लीक (Neet Paper Leak 2024) मामले में सीबीआई (CBI) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सीबीआई ने बिहार की राजधानी (Capital of Bihar) पटना से दो सॉल्वर समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो आरोपी भरतपुर मेडिकल कॉलेज (Bharatpur Medical College) के छात्र हैं। इन दोनों पर चार मई को हजारीबाग में रहकर नीट का पेपर सॉल्व (NEET Paper Solver Gang) करने का आरोप हैं। सीबीआई ने नीट पेपर मामले में अब तक सात सॉल्वर को गिरफ्तार किया है।

पटना से दो सॉल्वर गिरफ्तार

सीबीआई द्वारा पकड़े गए आरोपी के नाम मंगलम विश्नोई और दीपेंद्र शर्मा हैं, वहीं तीसरे आरोपी की पहचान शशिकांत पासवान के रूप में हुई है।अब तक की पूछताछ में सीबीआई को अहम सुबूत मिले हैं। इसके अलावा एजेंसी की रडार पर कुछ और परीक्षा सेंटर भी हैं। इससे पहले सीबीआई ने सॉल्वर गैंग से जुड़े पटना एम्स (Patna AIIMS) के चार मेडिकल छात्रों (Patna AIIMS students) को बीते गुरुवार गिरफ्तार किया था। साथ ही रांची स्थित मेडिकल कॉलेज (Ranchi Medical College) रिम्स की फर्स्ट ईयर की छात्रा सुरभि कुमारी को हिरासत में लिया गया था। छात्रा इस सॉल्वर गैंग की सदस्य बताई जा रही है। आरोप है कि लीक हुए प्रश्नपत्र का उत्तर उसने ही तैयार किया था।

झारखंड के हजारीबाग से लीक हुआ था पेपर

सीबीआई को अब तक की जांच में बड़े सुराग हाथ लगे हैं। पता चला है कि नीट-यूजी का पेपर झारखंड के हजारीबाग से लीक हुआ था। साथ ही कुछ छात्र-छात्राओं को प्रश्नों के उत्तर भी रटवाए गए थे। बता दें कि इस साल नीट यूजी की परीक्षा 5 मई को हुई थी। परीक्षा में कई तरह की अनियमितताओं की खबर सामने आई। नतीजे आए तो कुछ सेंटर्स के कई अभ्यर्थियों को पूरे मार्क्स मिले। धांधली का मामला सामने आने पर जमकर हंगामा भी हुआ। इस पर राजनीतिक दल भी मुखर हैं।

रांची के कई MBBS छात्रों और डॉक्टरों से संबंध

नीट यूजी पेपर लीक (NEET UG Paper Leak) मामले का मास्टरमाइंड राकेश रंजन उर्फ ​​रॉकी है। बताया जा रहा है कि उसका पटना और रांची के कई एमबीबीएस छात्रों और डॉक्टरों से संबंध है। उसी के आधार पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पटना एम्स के तीन एमबीबीएस छात्रों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। शनिवार को पटना सीबीआई की विशेष अदालत (Patna CBI Court) ने रॉकी की रिमांड अवधि चार दिन और बढ़ा दी है। बताया जा रहा है कि रॉकी की निशानदेही पर ही सीबीआई लगातार कार्रवाई कर रही है।

ये भी पढ़ें..

NEET Result 2024 : सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नीट यूजी परीक्षा परिणाम दोबारा जारी

NEET UG Paper Leak: नीट-यूजी पेपर लीक में रांची रिम्स की मेडिकल छात्रा को लिया गया हिरासत में, 1 आरोपी गिरफ्तार