Carpet Expo Mart: सीएम योगी ने आज अंतरराष्ट्रीय कालीन मेला के 45वें संस्करण का किया शुभारंभ
Carpet Expo Mart: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कार्पेट एक्सपो मार्ट में चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कालीन मेला के 45वें संस्करण का शुभारंभ किया।
Carpet Expo Mart: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कार्पेट एक्सपो मार्ट में चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कालीन मेला के 45वें संस्करण का शुभारंभ किया। सीएम योगी ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के किसी देश में जाते हैं तो वहां के राष्ट्राध्यक्ष को उत्तर प्रदेश के कारोबारियों द्वारा बनाए गए परंपरागत उत्पाद भेंट करते हैं। इससे हमारे हस्तशिल्पकारों का सम्मान बढ़ता है।
सीएम योगी ने कहा कि अब पर्व और त्योहारों में चीन निर्मित प्रोडक्ट नहीं, बल्कि यूपी का ओडीओपी दिया जाता है। प्रदेश के हस्तशिल्पकार और कारीगर हमारी सबसे बड़ी ताकत हैं। एक जिला, एक उत्पाद और विश्वकर्मा श्रम सम्मान की योजना ने केवल चार साल में उत्तर प्रदेश के निर्यात को ढाई सौ गुना बढ़ाने में मदद की है।
इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के अंदर कालीन उद्योग का निर्यात लगभग 17,000 करोड़ का है, इसमें 60 प्रतिशत योगदान उत्तर प्रदेश के तीन जनपद भदोही, मिरजापुर और वाराणसी का है। यही कारण है कि ‘टाउन्स ऑफ एकस्पोर्ट एक्सीलेंस टेक’ अवॉर्ड भी भदोही को मिला है।
सीएम योगी ने कहा कि नोएडा में आयोजित हुआ इंटरनेशनल ट्रेड शो उत्तर प्रदेश के सामर्थ्य को प्रदर्शित करने का माध्यम बना था। यह अंतरराष्ट्रीय कालीन मेला भी उत्तर प्रदेश की क्षमता को प्रदर्शित करने का दूसरा अवसर बनकर हमारे सामने आया है। यह मेला प्रधानमंत्री मोदी के मेकिंग इंडिया और वोकल फॉर लोकर एवं लोकल फॉर ग्लोबल विजन को एक नई ऊंचाई प्रदान करने का अभियान है।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने जैसे ही प्रदेश के हस्तशिल्पियों को प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया तो हमारे हस्तशिल्पी वैश्विक मंच पर अपनी धाक जमाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस मेले में 68 देशों के 450 से अधिक खरीदार इसका बड़ा उदाहरण है।
सीएम योगी ने मेला में लगी कालीनों का अवलोकन किया और बटन दबाकर नए कालीन लेबल को लॉन्च किया। इसके साथ ही उन्होंने दो बुनकर महिलाओं को शॉल देकर सम्मानित किया। इसमें माधुरी देवी और महाजबीन शामिल थीं। नवनिर्मित संसद भवन में बिछाई गई हस्तनिर्मित कालीन के निर्माण में माधुरी देवी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वहीं, महाजबीन ने 400 महिलाओं को स्वयं सहायता समूह के द्वारा आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग कर रही हैं।
सीएम योगी ने कार्यक्रम में सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक प्रदान किया। उन्होंने ओडीओपी के दो लाभार्थियों को टूल किट और चेक वितरित किया। यही नहीं ओडीओपी मार्जिन मनी योजना के अंतर्गत उन्होंने दो लाभार्थियों को दो-दो करोड़ रुपये का चेक प्रदान किया।