Nainital Forest Fire : नैनीताल के जंगलों में लगी भीषण आग, सीएम धामी ने किया हवाई सर्वेक्षण

उत्तराखंड के नैनीताल के पाइंस के जंगलों में लगी आग पर वायुसेना के एमआई-17 विमान ने काबू पाया। लेकिन इस आग से काफी नुकसान हुआ है। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को इसका जायजा लिया।

Nainital Forest Fire : नैनीताल के जंगलों में लगी भीषण आग, सीएम धामी ने किया हवाई सर्वेक्षण

Nainital Forest Fire : उत्तराखंड के नैनीताल के पाइंस के जंगलों में लगी आग पर वायुसेना के एमआई-17 विमान ने काबू पाया। लेकिन इस आग से काफी नुकसान हुआ है। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को इसका जायजा लिया। धामी ने नैनीताल के जंगलों में लगी आग से हुए नुकसान का हवाई सर्वे किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की है।

जंगल में लगी आग से 8,99,740 रुपए का नुकसान हुआ

सीएम धामी (CM Pushkar Singh Dhami ) ने एक्स पर शेयर करते हुए लिखा कि, 'नैनीताल क्षेत्र में वनाग्नि से हुए नुकसान का हवाई सर्वेक्षण किया। जंगलों में आग लगाने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई करने एवं वनाग्नि पर नियंत्रण पाने हेतु हम निरंतर कार्य कर रहे हैं।' बताया गया है कि 430.65 हैक्टेयर भूमि में आग लगी है और इससे जंगलों को 8,99,740 रुपए का नुकसान हुआ है। आग के मामले में अति संवेदनशील नैनीताल वन प्रभाग में 28 केस दर्ज हुए हैं।

जंगलों में आग लगाने वाले के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

डीएफओ चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि उनकी टीमें हर आग वाले स्थल में मौजूद थे और बुझाने में जुटे थे। उन्होंने कहा कि पाइंस और लाडियाकांटा के जंगल में 30 लोग लगाकर आग पर काबू पाया गया। इसके साथ ही एरीज, बारहपत्थर, बल्दीयाखान क्षेत्रों में आग बुझाकर स्थिति को नियंत्रण में किया जा रहा है। उन्होंने ये भी कहा कि अब जो काम एयरफोर्स और प्रशासन कर रहा है, उसमें वो सहयोग कर रहे हैं। सरकार ने उस क्षेत्र की संवेदनशीलता को देखते हुए खुद हेलीकॉप्टर भिजवाया और ये मिशन शुरू हुआ। सीएम धामी ने कहा कि जंगलों में आग लगाने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।