Reservation for Agniveer : सीएम धामी का ऐलान, उत्तराखंड सरकार अग्निवीरों को देगी आरक्षण

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को अग्निवीर (Reservation for Agniveer) को लेकर एक बड़ा ऐलान किया। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में अग्निवीरों को राज्य सरकार अब आरक्षण देगी।

Reservation for Agniveer : सीएम धामी का ऐलान, उत्तराखंड सरकार अग्निवीरों को देगी आरक्षण

Reservation for Agniveer : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री (Uttarakhand CM) पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को अग्निवीर (Reservation for Agniveer) को लेकर एक बड़ा ऐलान किया। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में अग्निवीरों को राज्य सरकार (Uttarakhand Government) अब आरक्षण देगी। एक कार्यक्रम के दौरान सीएम धामी (Pushkar Singh Dhami) ने रविवार को ऐलान किया कि राज्य के अग्निवीरों को सरकारी विभागों में नियुक्तियां दी जाएंगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो सरकार कैबिनेट में प्रस्ताव लाकर अग्निवीरों के लिए आरक्षण भी तय करेगी।

अग्निवीरों के आरक्षण के लिए कैबिनेट में लाएंगे प्रस्ताव

सीएम धामी ने कहा कि सरकार ने पहले ही यह निर्णय लिया था कि प्रदेश के अग्निवीरों (reservation for agniveer in Uttarakhand) को सरकारी (Reservation for Agniveer in government job) नौकरी दी जाएगी। जिस समय अग्निवीर योजना आई थी, तब मैंने राज्य के सेना के अफसरों, जवानों और जो सेना में अपना पूरा जीवन समर्पित करके आए हैं, उनके साथ एक बैठक की थी। बैठक के बाद 15 जून 2022 को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया था। देश की सेवा करने के बाद अग्निवीरों को पुलिस समेत अन्य सरकारी विभागों में नौकरियों में समायोजित करने का काम किया जाएगा और अगर आरक्षण का प्रावधान करना होगा तो मंत्रिमंडल में निर्णय करके इस प्रावधान भी करेंगे। एक्ट बनाने की जरूरत पड़ेगी तो इसको विधानसभा में लेकर आएंगे।

मां के साथ किया पौधारोपण

गुरु पूर्णिमा के मौके पर सीएम पुष्कर धामी ने 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान (Ek Ped Maa Ke Naam ) के अंतर्गत अपनी मां के साथ पौधरोपण किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी फोटो भी शेयर की।उन्होंने एक्स पर लिखा, ''प्रकृति को हरा भरा बनाना है, एक पेड़ मां के नाम लगाना है। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर देहरादून में एमडीडीए की ओर से आयोजित "एक पेड़ मां के नाम" अभियान में शामिल होकर, अपने जीवन की प्रथम गुरु एवं स्नेहशील पूज्य ईजा के साथ पौधरोपण किया।

ये अभियान मां के प्रति सम्मान का प्रतीक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में संपूर्ण भारत में वृहद स्तर पर संचालित किए गए इस अभियान के अंतर्गत अब तक करोड़ों पौधे रोपित किए जा चुके हैं। निश्चित रूप से यह अभियान प्रकृति के साथ ही मां के प्रति सम्मान का भी प्रतीक है। आइए हम सभी प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए पौधरोपण करें एवं उनके संरक्षण एवं संवर्धन का संकल्प लें।''