NEET-PG Exam Date 2024: नीट-पीजी एग्जाम डेट आउट, जानिए कब होगा एग्जाम और क्या कुछ हुआ है बदलाव

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने NEET PG एग्जाम की 5 जुलाई को नई डेट जारी कर दी है। अब ये एग्जाम 11 अगस्त को ऑनलाइन मोड में दो शिफ्ट में होगा।

NEET-PG Exam Date 2024: नीट-पीजी एग्जाम डेट आउट, जानिए कब होगा एग्जाम और क्या कुछ हुआ है बदलाव

NEET PG Exam Date 2024: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने NEET PG एग्जाम की 5 जुलाई को नई डेट जारी कर दी है। अब ये एग्जाम 11 अगस्त को ऑनलाइन मोड में दो शिफ्ट में होगा।

एग्जाम से 2 घंटे पहले तैयार होगा पेपर

नीट एग्जाम पहले 23 जून को होनी थी, लेकिन गड़बड़ी की आशंका की वजह से इसे पहले ही कैंसिल कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक पेपर लीक और कोई गड़बड़ी ना हो इसके लिए NBEMS अब 11 अगस्त को एग्जाम के 2 घंटे पहले ही पेपर तैयार करेगा। 

नए पैटर्न से होगा इस बार एग्जाम

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन फॉर मेडिकल साइंसेज (National Board of Examination for Medical Sciences)ने NEET-PG परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया गया है। पहले एग्जाम में 200 MCQ टाइप सवाल(mcq type questions ) पूछे जाते हैं। लेकिन अब हर सवाल को सॉल्व करने के लिए कुछ मिनटों का फिक्स टाइम ही छात्रों को मिलेगा। इसका मतलब ये है कि अब किसी सवाल को सॉल्व करने के लिए कोई कैंडिडेट कितना समय दे सकता है ये पहले से ऑटोमैटिक मोड पर सेट होगा। बता दें कि 2024 से ही नीट एग्जाम नए पैटर्न पर होगा।

10 दिन में कैंसिल हुए कई बड़े एग्जाम

22 जून को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने NEET PG एग्जाम पोस्टपोन कर दिया। पहले ये एग्जाम 23 जून को होना था। लेकिन इस फिर पोस्टपोन कर दिया गया था जिसके बाद नई डेट 11 अगस्त है। बता दें कि  NEET PG एग्जाम पिछले 10 दिन में कैंसिल या पोस्टपोन होने वाला चौथा बड़ा एग्जाम है। वहीं NTA की तीन बड़ी परीक्षाएं- NCET, UGC NET और CSIR UGC NET 9 दिनों में कैंसिल हुई थी। 

यह भी पढ़ें-  NEET UG Re-Exam result: नीट यूजी रीएग्‍जाम का रिजल्‍ट घोषित, टॉपर्स की संख्या हुई कम

यह भी पढ़ें - NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक केस में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, हजारीबाग से स्कूल प्रिंसिपल समेत 3 लोग गिरफ्तार