NEET Paper Leak Case: नीट पेपर लीक केस में एक और छात्र अरेस्ट, सीबीआई ने पटना से किया गिरफ्तार
नीट यूजी पेपर लीक केस में सीबीआई की कार्रवाई जारी है। इस केस में सीबीआई ने एक और मेडिकल के छात्र को अरेस्ट किया है। सीबीआई ने राजस्थान के भीलवाड़ा स्थित एक मेडिकल कॉलेज के छात्र संदीप कुमार को पटना से अरेस्ट किया है।
NEET Paper Leak Case: नीट यूजी पेपर लीक केस (neet ug paper leak case) में सीबीआई (CBI) की कार्रवाई जारी है। इस केस में सीबीआई ने एक और मेडिकल के छात्र को अरेस्ट किया है। सीबीआई ने राजस्थान के भीलवाड़ा (Bhilwara of Rajasthan) स्थित एक मेडिकल कॉलेज के छात्र संदीप कुमार को पटना (Patna) से अरेस्ट किया है।
अब तक 9 मेडिकल के छात्रों को गिरफ्तार
सीबीआई ने गिरफ्तार छात्र को पटना सिविल कोर्ट (Patna Civil Court) की एक विशेष अदालत में विशेष न्यायिक दंडाधिकारी कुमारी रिंकू के सामने पेश किया। सीबीआई ने कोर्ट से सात दिनों की रिमांड मांगी थी, लेकिन अदालत ने 5 दिनों की रिमांड दी। सीबीआई मामले में अब तक 9 मेडिकल के छात्रों को गिरफ्तार कर चुकी है।
संदीप ने स्वीकार किया जुर्म
बता दें कि सीबीआई ने मेडिकल के छात्र संदीप को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए पटना बुलाया था। पूछताछ के दौरान संदीप ने मामले में अपनी संलिप्तता को स्वीकार लिया। इसके बाद सीबीआई (CBI) ने उसे गिरफ्तार कर लिया। 5 मई की परीक्षा से पहले संदीप ने भी अन्य मेडिकल छात्रों के साथ हजारीबाग में नीट यूजी का पेपर सॉल्व किया था। इसके बाद संजीव मुखिया और रॉकी ने ये सॉल्व पेपर को बिहार-झारखंड (Bihar-Jharkhand) अपने साथियों को भेजा था। वहां इस सॉल्व पेपर (solved paper) को नीट यूजी के अभ्यर्थियों को रटाया गया था।
झारखंड का पूरा मैनेजमेंट संभालते थे अमित-अमन
नीट यूजी का पेपर सॉल्व करने के लिए पूरी व्यवस्था संजीव मुखिया और रॉकी ने की थी। इन दोनों ने पटना एम्स, रिम्स, मुंबई, भरतपुर और भीलवाड़ा के मेडिकल कॉलेज के छात्रों को पेपर सॉल्व करने के लिए हजारीबाग बुलाया था। जानकारी के मुताबिक, कुछ और मेडिकल के छात्र हैं जिनपर सीबीआई की नजर हैं। इससे पहले सीबीआई (CBI) ने रॉकी के करीबी अमित और अमन को गिरफ्तार किया था। अमित और अमन झारखंड का पूरा मैनेजमेंट संभालते थे।
ये भी पढ़ें..