Akash Anand: मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को फिर बनाया अपना उत्तराधिकारी, नेशनल कोर्डिनेटर का पद भी दिया
लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद बसपा प्रमुख मायावती ने आज एक अहम बैठक की। मायावती ने भतीजे आकाश आनंद (Akash Anand) को एक बार फिर अपना उत्तराधिकारी बना दिया है।
Akash Anand: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) खत्म होने के बाद बसपा प्रमुख मायावती (BSP chief Mayawati) ने आज एक अहम बैठक की। मायावती ने भतीजे आकाश आनंद (Akash Anand) को एक बार फिर अपना उत्तराधिकारी बना दिया है। इसके साथ ही दोबारा नेशनल कोर्डिनेटर की जिम्मेदारी भी दे दी है। इससे पहले मायावती ने लोकसभा चुनाव के बीच 7 मई को आकाश को अनमैच्योर बताते हुए पार्टी के दोनों अहम पदों से हटा दिया था।
बेटे आकाश के साथ अशोक कुमार भी बैठक में हुए शामिल
बसपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक (national executive meeting) में यूपी सहित दूसरे राज्यों से आए बीएसपी पदाधिकारी भी शामिल हुए। मायावती के भाई अशोक कुमार और उनके बेटे आकाश आनंद भी बैठक में मौजूद रहे। बसपा कार्यालय पहुंचते ही आकाश आनंद ने बुआ मायावती के पैर छूए। इसके बाद मायावती ने उनके सिर पर हाथ रखा फिर पीठ थपथपाकर आशीर्वाद दिया। बैठक में आकाश आनंद अपने पिता अशोक कुमार और सतीश चंद्र मिश्रा के साथ ही बैठे नजर आए।
बैठक में पार्टी की नई रणनीति पर हुई चर्चा
बता दें कि लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद मायावती ने यह पहली बैठक की है। इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र (National General Secretary Satish Chandra Mishra) ने पार्टी अध्यक्ष मायावती को चुनाव में हार की रिपोर्ट सौंपी। वहीं बैठक के दौरान मायावती ने सभी पदाधिकारियों के साथ पार्टी की नई रणनीति पर चर्चा की। जानकारी के मुताबिक, बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) सभी उत्तर प्रदेश विधानसभा की सभी 10 सीटों पर उपचुनाव लड़ेंगी।