Illegal Liquor Smuggling in Bihar: नीचे यात्री और सिलिंग में शराब, ऑटो से हो रही थी शराब की तस्करी

बिहार में पुलिस अवैध शराब पकड़ने को लेकर भले अपनी रणनीति बदलती रहे हो, लेकिन शराब तस्कर भी कम नहीं, वे भी शराब तस्करी के नए तरीके इजाद करते रहते हैं।

Illegal Liquor Smuggling in Bihar: नीचे यात्री और सिलिंग में शराब, ऑटो से हो रही थी शराब की तस्करी

Illegal Liquor Smuggling in Bihar: बिहार में पुलिस अवैध शराब पकड़ने को लेकर भले अपनी रणनीति बदलती रहे हो, लेकिन शराब तस्कर भी कम नहीं, वे भी शराब तस्करी के नए तरीके इजाद करते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला बिहार के गोपालगंज जिले में देखने को मिला, जहां एक ऑटो को पुलिस ने पकड़ा जिसमे अन्य ऑटो की तरह नीचे तो यात्री बैठे थे, लेकिन छत पर तहखाना बनाकर शराब की बोतलें रखी गई थी। ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ऑटो की छत में छिपाकर शराब की तस्करी

पुलिस के मुताबिक, बुधवार को कटेया थाने की पुलिस सिधवलिया गांव के पास गंडक पुल के पास वाहनों की तलाशी कर रही थी। इसी दौरान एक ऑटो आता दिखाई दिया, जिसकी छत को करीने से सजाया गया था। पुलिस ने संदेह के आधार पर जब ऑटो की जांच की तो भंडाफोड़ हो गया।

बिहार पुलिस ने चलाया विशेष अभियान

यूपी से टेम्पो गोपालगंज के रास्ते से होकर पूर्वी चंपारण जा रही थी। इस ऑटो की छत पर बने तहखाने से 450 लीटर यूपी निर्मित बंटी-बबली शराब की बोतल बरामद की गई।गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि तस्कर और टेम्पो के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसकी पहचान पूर्वी चंपारण जिला के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के फुर्सतपुर गांव निवासी बिपिन सहनी के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि शराब तस्करी के खिलाफ जिले भर में पुलिस विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है।