Mukhtar Ansari: कपिल देव सिंह हत्याकांड मामले पर MP MLA कोर्ट आज सुनाएगी फैसला, मुख्तार अंसारी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें
Mukhtar Ansari: गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के खिलाफ दर्ज 2 मामलों में आज गाजीपुर की MP-MLA कोर्ट फैसला सुनाने वाली है। अंसारी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज दो मामलों में आने वाला है फैसला।
Mukhtar Ansari: गैंगस्टर मुख्तार अंसारी (Gangster Mukhtar Ansari) के खिलाफ दर्ज 2 मामलों में आज गाजीपुर की MP-MLA कोर्ट (Ghazipur MP-MLA Court) फैसला सुनाने वाली है। अंसारी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज दो मामलों में आने वाला है फैसला।
कपिल देव सिंह हत्याकांड
दरअसल कपिल देव सिंह (Kapil Dev Singh) एक रिटायर्ड टीचर थे, जो अपने व्यवहार की वजह से खासे लोकप्रिय थे, जिनकी साल 2009 में मुखबिरी के शक में हत्या हो गई थी। साल 2009 में मुहम्मदाबाद कोतवाली में धारा 307 के तहत एक मुकदमा दर्ज हुआ था।
सुवापुर गांव के रहने वाले एक आपराधिक व्यक्ति के घर पर कुर्की की कार्रवाई चल रही थी। जिसमें पुलिस ने कुर्की के दौरान घर में मौजूद सामानों की लिस्ट बनाने के लिए कपिलदेव सिंह को मौके पर बुलाया था।
उन्होंने पुलिस के कहने पर जब्त किए गए सामानों की लिस्ट बनाई थी। मौके पर मौजूद बाहुबली मुख्तार अंसारी के परिवार को लगा कि कपिल देव सिंह पुलिस से मिले हुए हैं और कपिल देव सिंह ने ही उनकी मुखबिरी की है। जिसके बाद योजना बनाकर कपिल देव सिंह की हत्या कर दी गई थी।
शुरुआती जांच में नहीं था मुख्तार का नाम
जानकारी के अनुसार इस हत्याकांड की शुरुआती एफआईआर में मुख्तार अंसारी का नाम शामिल नहीं था। बाद में जांच अधिकारी को छानबीन करने के बाद मामले में सबूत मिले तो चार्जशीट में मुख्तार का नाम जोड़ा गया इसी मामले में आज गाजीपुर की MP-MLA कोर्ट अपना फैसला सुनाने वाली है।
हत्या के मूल केस में पहले ही हो चुका है फैसला
कपिल देव सिंह की हत्या के मूल केस में मुख्तार अंसारी पहले ही बरी हो चुके हैं। अब इस हत्याकांड और मीर हसन की हत्या के प्रयास के मामले को जोड़ते हुए मुख्तार पर चल रहे गैंगस्टर ऐक्ट के मामले में फैसला आना है।
जेल में हैं मुख्तार अंसारी
बता दें कि एक समय यूपी में आतंक का चेहरा रहे मुख्तार अंसारी फिलहाल जेल में बंद है। अंसारी पर हत्या, लूट, रंगदारी, अपहरण समेत दर्जनों मामले दर्ज हैं। जिनमें से 4 मामलों में उन्हें सजा भी सुनाई जा चुकी है।