Sunil Chhetri-Virat Kohli: सुनील छेत्री के संन्यास पर विराट का बड़ा दावा, छेत्री ने भी विराट के लिए कह दी बड़ी बात

16 मई को फुटबाल प्रेमियों के लिए एक मायूस करने वाली खबर सामने आई।सुनील छेत्री के संन्यास की खबर से क्रिकेट के किंग भी भावुक हो गए। विराट कोहली ने खुलासा किया है कि भारत के दिग्गज फुटबॉलर सुनील छेत्री ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा करने से पहले उन्हें मैसेज किया था। गौरतलब है कि कोहली और छेत्री कई सालों से एक दूसरे के संपर्क में है।

Sunil Chhetri-Virat Kohli: सुनील छेत्री के संन्यास पर विराट का बड़ा दावा, छेत्री ने भी विराट के लिए कह दी बड़ी बात

Sunil Chhetri-Virat Kohli: विराट कोहली और सुनील छेत्री दोनों ही अपने अपने खेल के लीजेंड हैं। एक तरफ जहां विराट क्रिकेट जगत में चमकते सितारे का नाम है तो वहीं फुटबाल जगत में सुनील छेत्री की भी एक अलग पहचान हैं। 16 मई को फुटबाल प्रेमियों के लिए एक मायूस करने वाली खबर सामने आई। दरअसल सुनील छेत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपने संन्यास की घोषणा की। इसके बाद से छेत्री के चाहने वाले मायूस हो गए अब उन्हें अपने चाहते खिलाड़ी की ड्रिबलिंग, स्ट्राइक मैदान पर उनकी चपलता की कमी खलेगी। भावनाओं के इस बयार में किंग कोहली भी बह गए। सुनील छेत्री के संन्यास (Sunil Chhetri's retirement) की खबर से क्रिकेट के किंग भी भावुक हो गए। विराट कोहली ने खुलासा किया है कि भारत के दिग्गज फुटबॉलर सुनील छेत्री ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा करने से पहले उन्हें मैसेज किया था। गौरतलब है कि कोहली और छेत्री कई सालों से एक दूसरे के संपर्क में है।

कोहली ने छेत्री को बताया महान खिलाड़ी

आरसीबी इनसाइडर शो पर एक इंटरव्यू के दौरान कोहली ने इंडियन फुटबाल लीजेंड के लिए अपनी भावनाए व्यक्त की।  किंग कोहली ने सुनील छेत्री के विनम्र स्वभाव की प्रशंसा करते हुए कहा कि फुटबॉल आइकन संन्यास लेने के अपने फैसले से संतुष्ट दिखे। पिछले कुछ वर्षों में छेत्री और कोहली के बीच अच्छे संबंध रहे हैं। आईपीएल 2023 के दौरान बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच  मैच से पहले छेत्री ने कोहली और उनकी टीम से मुलाकात भी की थी। राष्ट्रीय फुटबॉल कप्तान सुनील छेत्री ने भारत के लिए 150 मैच खेले हैं और 94 गोल किए हैं।वह फिलहाल अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी के बाद तीसरे सबसे ज्यादा गोल करने वाले एक्टिव खिलाड़ी हैं। उनके अच्छे दोस्त और भारत के स्टार क्रिकेटर कोहली ने कहा कि अगले महीने विश्व कप क्वालिफाइंग मैच के बाद संन्यास के फैसले से छेत्री संतुष्ट हैं। कोहली ने कहा, 'छेत्री महान खिलाड़ी है।उन्होंने मुझे मैसेज करके बताया था कि वह संन्यास लेने जा रहे हैं। मुझे लगता है कि वह इस फैसले से संतोष महसूस कर रहे हैं।

छेत्री ने कहा कोहली मेरे काफी करीब हैं 

फुटबाल स्टार के बारे में बात करते हुए कोहली ने आगे कहा कि  पिछले कुछ साल में हम काफी करीब आए हैं और मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। वह बहुत प्यारे इंसान हैं।' किंग कोहली ने अपने इस इंटरव्यू  के दौरान यह भी बताया कि उनकी बेटी वामिका अब बैटिंग करने लगी है, लेकिन उन्होंने कहा कि वह अपने बच्चों पर कभी भी क्रिकेट खेलने के लिए दबाव नहीं बनाएंगे। कोहली ने कहा , 'मेरी बेटी ने बल्ला उठाया और उसे घुमाने में मजा आ रहा है, लेकिन आगे क्या बनना है, यह उसका अपना फैसला होगा। इससे पहले संन्यास का एलान करते हुए छेत्री भावुक हो गए थे और ये भी बताया था कि उनके इस फैसले पर परिवार की कैसी प्रतिक्रिया थी।उन्होंने अपने परिवार के साथ भावनात्मक समय को याद करते हुए कहा कि उनकी मां और पत्नी की आंखों में आंसू थे। छेत्री ने कहा- मैंने अपनी मां, मेरे पिताजी और मेरी पत्नी, मेरे परिवार को पहले बताया था। मेरे पिताजी सामान्य थे, लेकिन मेरी मां और मेरी पत्नी रोने लगे। विराट कोहली के दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय फूटबॉल के ध्वजवाहक ने कहा कि वो मेरे काफी करीब है और मुझे समझता है।