Mirzapur: अब बड़े पर्दे पर दिखेगा ‘मुन्ना भैया’ का स्वैग, ‘मिर्जापुर’ वेबसीरीज पर बनेगी फिल्म
भारत की लोकप्रिय सीरीज ‘मिर्जापुर’ के तीनों सीजन की शानदार सफलता के बाद अमेजन एमजीएम स्टूडियो और एक्सेल एंटरटेनमेंट ने बड़ा ऐलान किया है। अब ‘मिर्जापुर द फिल्म’ बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।
Mirzapur: इंडियन वेब सीरीज (Indian web series) का नाम लिया जाए तो सबसे पहले दिमाग में एक ही नाम आता है और वो है मिर्जापुर। यह वेब सीरीज लोगों के लिए सिर्फ सीरीज नहीं है बल्कि इमोशन है। लोगों को यह वेब सीरीज इतनी पसंद आई थी कि, इस सीरीज के पहले तो 3 पार्ट बने और अब तो इस पर फिल्म बनने जा रहे है। चौक गए न सुनकर लेकिन यह सच है। मोस्ट पापुलर वेबसीरीज मिर्जापुर (webseries mirzapur) अब थियेटर्स में रिलीज होगी। तो इस बार इस सीरीज में क्या कुछ खास होगा चलिए आपको बताते है।
फिल्म में ‘मुन्ना भैया’ का स्वैग वापस से दिखाई देगा
भारत की लोकप्रिय सीरीज ‘मिर्जापुर’ के तीनों सीजन की शानदार सफलता के बाद अमेजन एमजीएम स्टूडियो और एक्सेल एंटरटेनमेंट ने बड़ा ऐलान किया है। अब ‘मिर्जापुर द फिल्म’ बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। फिल्म में ‘मुन्ना भैया’ का स्वैग वापस से दिखाई देगा। मिर्ज़ापुर सीरीज पर आधारित एक थिएट्रिकल फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। डायरेक्टर गुरमीत सिंह (Director Gurmeet Singh) के मुताबिक ये फिल्म 2026 में रिलीज होगी।
क्या है स्टारकॉस्ट?
अगर स्टार कास्ट की तो मुझे नही लगता कि कालीन भईया...गुड्डू भईया...मुन्ना भईया के साथ-साथ कंपाउंडर के रूप में अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) को किसी और एक्टर के रुप में लोग एक्सेपट करेंगे। इसीलिए मेकर्स ने किरदारों से कोई छेडछाड़ नही की है। ‘मिर्जापुर द फिल्म’ में जाने-माने किरदार जैसे कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी), गुड्डू पंडित (अली फजल) (Ali Fazal), और मुन्ना त्रिपाठी (दिव्येंदु) के साथ-साथ कंपाउंडर के रूप में अभिषेक बनर्जी और अन्य कलाकार भी नजर आएंगे।
मिर्जापुर फिल्म का टीजर हुआ आउट
एक्सेल मूवी प्रोडक्शन हाउस ने हाल ही में फिल्म मिर्जापुर की अनाउंसमेंट कर लिखा है, अब भौकाल भी बड़ा होगा और पर्दा भी। जल्द आ रही है मिर्जापुर द फिल्म। अनाउंसमेंट के साथ मेकर्स ने 1 मिनट 30 सेकेंड का एक अनाउंटमेंट टीजर भी जारी किया है, जिसमें कालीन भैया उर्फ पंकज त्रिपाठी कह रहे हैं, 'गद्दी का महत्व तो आप जानते ही हैं, सम्मान, पावर, कंट्रोल। आपने भी मिर्जापुर अपनी-अपनी गद्दी पर बैठकर देखी होगी, लेकिन इस बार गद्दी से नहीं उठे तो रिस्क होगा। इस पर गुड्डू भैया उर्फ अली फजल कहते हैं, 'सही बोले कालीन भैया, रिस्क लेना हमारी यूएसपी है, अब जो है न सारा खेल बदल दिया है। अब क्या है, अब मिर्जापुर आपके पास नहीं आएगा, आपको मिर्जापुर के पास आना पड़ेगा।
किरदार और डायलॉग्स की वजह से नया सफर
वहीं, प्राइम वीडियो इंडिया के कंटेंट लाइसेंसिंग डायरेक्टर मनीष मेघानी ने मिर्जापुर फ्रेंचाइजी पर आधारित एक थिएट्रिकल फिल्म बनाने के बारे में बात की। उन्होंने कहा, ‘दिलचस्प किरदारों, यादगार डायलॉग्स और जबरदस्त कहानी की वजह से मिर्जापुर आज सबसे पॉपुलर फ्रेंचाइजी में से एक बन गई है। बढ़ती पॉपुलैरिटी के साथ, हम इस फ्रेंचाइजी को सिनेमाघरों में लाने के लिए उत्सुक हैं, जिससे दर्शकों को एक रोमांचक फिल्म देखने को मिलेगी। फिल्म की अनाउंमसमेंट के बाद से फैंस की खुशी का ठिकाना नही है। वो लगातार अब इस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे है।