‘IC 814 The Kandahar Hijack’: सच्ची घटना पर बनी ‘आईसी 814 द कंधार हाईजैक’ वेब सीरीज़, कई बड़े कलाकारों ने किया अभिनय

‘आईसी 814 द कंधार हाईजैक’ सीरीज को डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने निर्देशित किया है। ये वेब सीरीज सच्ची घटना पर अधारित है।

‘IC 814 The Kandahar Hijack’: सच्ची घटना पर बनी ‘आईसी 814 द कंधार हाईजैक’ वेब सीरीज़, कई बड़े कलाकारों ने किया अभिनय

‘IC 814 The Kandahar Hijack’: आज के टाईम में लोग एक बार में एक मूवी देखने से ज्यादा सीरीज देखना पसंद कर रहे हैं। ऐसे में फिल्म मेकर्स नई-नई वेब सीरीज स्ट्रीम करते हैं। जिनमें से कुछ सच्ची घटनाओं पर आधारित होती हैं कुछ ऐसी स्टोरी होती है जो पूरी तरह से कल्पना पर आधारित होती हैं। आज हम आपको एक ऐसी सीरीज के बारे में बताएंगे जो एक सच्ची घटना पर आधारित है। इस सीरीज का नाम है ‘आईसी 814 द कंधार हाईजैक’ है।   

1999 में हुई घटना पर आधारित है ‘आईसी 814 द कंधार हाईजैक’ 

‘आईसी 814 द कंधार हाईजैक’ सीरीज को डायरेक्टर अनुभव सिन्हा (Director Anubhav Sinha) ने निर्देशित किया है। ये वेब सीरीज सच्ची घटना पर अधारित है। इसमें दिखाया गया है कि सन 1999 में 24 दिसंबर को शाम साढे चार बजे इंडियन एयरलाइंस की फ़्लाइट संख्या आईसी 814 काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से नई दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। जैसे ही विमान भारतीय वायु क्षेत्र में दाखिल हुआ, तभी उसे हाईजैक कर लिया गया था। ठीक आज से 23 साल पहले इस घटना से पूरा भारत सहम गया था। इसके बाद आठ दिनों तक उस विमान और विमान में सवार यात्रियों के साथ जो कुछ हुआ, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।

सीरीज में लीड रोल में नज़र आए विजय वर्मा 

‘आईसी 814 द कंधार हाईजैक’ सीरीज में नसीरुद्दीन शाह, पंकज कपूर, अरविंद स्वामी, मनोज पाहवा, कुमुद मिश्रा, दिव्येंदु भट्टाचार्य जैसे दिग्गज मौजूद हैं। ये एक ही सीन का हिस्सा हैं, ये अपने आप में कमाल है। वहीं विजय वर्मा ने इस सीरीज में लीड रोल निभाया है।

6 एपिसोड में बनी है सीरीज़

इस सीरीज में 6 एपिसोड है और हर एपिसोड 30 से 40 मिनट का है। सीरीज की स्टोरी और डाएरेक्शन बहुत ही कमाल का है। कहीं भी बेकार की हीरोपंती नहीं दिखाई गई है। सिनेमैटिक लिबर्टी के नाम पर ऐसा कुछ नहीं किया गया जो बेवकूफाना या भद्दा लगे। ये सीरीज एक सधे हुए तरीके से चलती है। समय के साथ हर किरदार की परतें खुलती हैं और उनकी अहमियत सामने आती है।