By-Election Results declared: 7 राज्यों की 13 सीटों पर उपचुनाव के नतीजे घोषित, बंगाल की चारों सीटें जीती टीएमसी

मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार समेत 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं। इसमें टीएमसी ने 4, कांग्रेस ने 4, बीजेपी ने 2, आप और निर्दलीय ने 1-1 सीट जीती है।

By-Election Results declared: 7 राज्यों की 13 सीटों पर उपचुनाव के नतीजे घोषित, बंगाल की चारों सीटें जीती टीएमसी

By-Election Results declared: मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार समेत 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं। इसमें टीएमसी (TMC) ने 4, कांग्रेस ने 4, बीजेपी ने 2, आप और निर्दलीय ने 1-1 सीट जीती है। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में बीजेपी (BJP) को बड़ा झटका लगा है। यहां सबसे ज्यादा 4 सीटों पर उपचुनाव हुए थे, इन चारों सीटों पर तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) ने कब्जा कर लिया है। 

बंगाल की चारों सीटों पर टीएमसी का कब्जा

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की रायगंज विधानसभा सीट (Raiganj assembly seat) पर टीएमसी प्रत्याशी कृष्ण कल्याणी (Krishna Kalyani) ने 85 हजार से अधिक मतों से जीत हासिल की है। उन्होंने बीजेपी के मानस कुमार घोष (Manas Kumar Ghosh) को 50 हजार वोटों के अंतर से हरा दिया है। रानाघाट दक्षिण सीट (Ranaghat South Seat) से टीएमसी प्रत्याशी मुकुट मणि अधिकारी (TMC candidate Mukut Mani Adhikari) ने बीजेपी के मनोज कुमार बिस्वास (Manoj Kumar Biswas) को 39 हजार वोटों के अंतर से हरा दिया है। बागदा सीट से टीएमसी प्रत्याशी मधूपर्णा ठाकुर (TMC candidate Madhuparna Thakur) ने जीत हासिल की है। उन्होंने बीजेपी के बिनय कुमार बिस्वास को हराया है।

उत्तराखंड दोनों सीटों पर कांग्रेस की जीत

उत्तराखंड (Uttarakhand) की दोनों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। राज्य की मंगलौर विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार काजी मोहम्मद निजामुद्दीन (Qazi Mohammad Nizamuddin) ने जीत दर्ज की है। उन्होंने बीजेपी के करतार सिंह धाना (Kartar Singh Dhana) को 400 से ज्यादा वोटों के मामूली अंतर से हरा दिया है। वहीं बद्रीनाथ सीट से कांग्रेस उम्मीदवार लखपत सिंह बुटोला (Congress candidate Lakhpat Singh Butola) ने बीजेपी के राजेंद्र सिंह भंडारी को हरा दिया है। 

देहरा सीट से जीतीं सीएम सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की देहरा सीट से मुख्यमंत्री सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर ने जीत हासिल की है। उन्होंने बीजेपी के होशयार सिंह को हरा दिया है। वहीं हमीरपुर से बीजेपी के आशीष शर्मा जीत गए हैं। उन्होंने डॉ. पुष्पिंदर वर्मा को केवल 1433 वोटों से हरा दिया है। वहीं नलगढ़ सीट से हरदीप सिंह बावा ने जीत दर्ज की है। उन्होंने बीजेपी के कृष्ण लाल ठाकुर को 8990 वोटों के अंतर से हराया है। 

जालंधर पश्चिम सीट से आप ने दर्ज की जीत

पंजाब (Punjab) के जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट (Jalandhar West Assembly Seat) से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर भगत ने बड़ी जीत हासिल की है। उन्होंने कांग्रेस के शीतल अंगुरल को 37 हजार से ज्यादा वोट के अंतर से हरा दिया है। वहीं बिहार की रुपौली सीट से निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह ने सत्ताधारी जेडीयू के कलाधर मंडल को 8 हजार से अधिक वोटों से हरा दिया है। मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है। 

10 जुलाई को डाले गए थे वोट

बता दें कि 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को मतदान हुआ था...  इनमें से 10 सीटें विधायकों के इस्तीफे और, तीन सीट विधायकों के निधन की वजह से खाली हुई थी। पश्चिम बंगाल की सबसे ज्यादा 4 सीटों पर उपचुनाव हुए थे। जिसमें जरायगंज, राणाघाट दक्षिण, बागदा और मानिकतला शामिल हैं।