Mayawati: बसपा ने की चुनाव प्रचार की शुरुआत, मायावती ने सहारनपुर में की पहली रैली
बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए आज से प्रचार शुरू कर दिया है। बसपा प्रमुख मायावती ने आज यानी 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के दिन से यूपी में चुनाव प्रचार का आगाज किया।
Mayawati: बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए आज से प्रचार शुरू कर दिया है। बसपा प्रमुख मायावती (BSP chief Mayawati) ने आज यानी 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती (Ambedkar Jayanti) के दिन से यूपी में चुनाव प्रचार का आगाज किया। बसपा प्रमुख मायावती ने सहारनपुर के नागल (Nagal of Saharanpur) में पहली रैली की। उन्होंने कैराना से प्रत्याशी श्रीपाल राणा (Shripal Rana) और सहारनपुर (Saharanpur) से प्रत्याशी माजिद अली के समर्थन में वोट मांगे। वहीं मायावती की पहली रैली में भारी देखने को मिली, जिसे देखकर मायावती ने कहा कि मुझे ये विश्वास हो गया है कि पिछली बार की तरह इस बार भी आपका समर्थन मिलेगा और रिकॉर्ड मतों से जीत मिलेगी।
‘बीजेपी और कांग्रेस की कथनी-करनी एक जैसी’
रैली को संबोधित करते हुए मायावती (Mayawati) ने कहा कि, हमारी पार्टी किसी भी विरोधी पार्टी के साथ चुनाव नहीं लड़ रही। बीजेपी और कांग्रेस (BJP and Congress) की कथनी-करनी एक जैसी है। मायावती ने बीजेपी और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि, अब ऐसा लगता है कि कांग्रेस की तरह बीजेपी भी केंद्र की सत्ता में आसानी से वापस आने वाली नहीं है। ये भी सत्ता से बाहर होंगे।
‘हमने बिना घोषणा पत्र के काम करके दिखाया’
बीजेपी पर हमलावर मायावती ने कहा कि इनके चुनावी घोषणा पत्र और वादों में नहीं आना है। हमारी पार्टी कहने में कम और काम करने में ज्यादा विश्वास जताती है। इसलिए बसपा कभी घोषणा पत्र जारी नहीं करती है। मायावती ने कहा कि यूपी में चार बार बसपा की सरकार रही। हमने बिना घोषणा पत्र के काम करके दिखाया है और हर वर्ग के हितों का हर स्तर पर विशेष ध्यान रखा है। मायावती ने आगे कहा कि ऐसा लगता है कि कांग्रेस की तरह ही बीजेपी ने भी केंद्र की सभी सरकारी जांच एजेंसियों का राजनीतिकरण कर दिया है।
‘किसान योजनाओं को लेकर परेशान’
बसपा प्रमुख ने कहा कि, किसान शुरू से ही योजनाओं को लेकर परेशान हैं। चार बार हमारी सरकार में किसानों का ख्याल रखा गया। उन्होंने आगे कहा कि पूरे देश में जहां दलितों, आदिवासियों और अन्य पिछड़े वर्गों का आरक्षण कोटा अभी भी खाली पड़ा है। अभी पदों को भरा नहीं गया है। इस सरकार में मुस्लिम और अन्य अल्प संख्यक धर्म से जुड़े लोगों की हालत बहुत खराब है।
देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं- मायावती
मोदी सरकार (Modi government) पर हमला बोलते हुए मायावती ने कहा कि, छोटे और मध्यम वर्ग के व्यापारी परेशान हैं। देश में गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई तेजी से बढ़ रही है और भ्रष्टाचार कम नहीं हो रहा है। देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं हैं। इस लोकसभा चुनाव में केंद्र में इन विरोधी पार्टियों को काबिज होने से रोकना है। ये पार्टियां साम-दाम और दंड भेद अपनाकर केंद्र में आने का काम करेंगी।